Bhatapara: धाराशिव में चाकू से हमला कर युवक को पहुंचाया गंभीर चोट, दो आरोपी गिरफ्तार
भाटापारा के ग्राम धाराशिव में पुराने विवाद को लेकर युवक पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
भाटापारा के ग्राम धाराशिव में पुराने विवाद को लेकर युवक पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना ग्राम के सरगुबद्गा तालाब और मुख्य चौक के पास घटित हुई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सरगुबद्गा तालाब के पास कुछ लोगों के साथ बैठा था। इसी दौरान आरोपी संतोष बंजारे का वहीं बैठे एक अन्य व्यक्ति से पुराने विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। प्रार्थी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और सभी लोग वहां से चले गए। बाद में रात करीब 8 बजे ग्राम चौक पर आरोपी संतोष बंजारे और गोपाल बंजारे पहुंचे और प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के भाई त्रिलोक बंजारे पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसे बाएं कंधे पर गंभीर चोट आई।
इस गंभीर मामले में थाना लवन पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी अमित पाटले के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने तालाब के पास हुए झगड़े के कारण हमला करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
1. संतोष बंजारे (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम धाराशिव, थाना लवन
2. गोपाल बंजारे (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम धाराशिव, थाना लवन
पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। मामले की विवेचना जारी है।