{"_id":"68b1b28d0be708585b01b24a","slug":"light-arrangement-in-hatri-bazar-railway-underbridge-2025-08-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा में खबर का असर: अंडरब्रिज में रेलवे ने लगाई नई लाइट, चालकों के साथ राहगीरों को मिली बड़ी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा में खबर का असर: अंडरब्रिज में रेलवे ने लगाई नई लाइट, चालकों के साथ राहगीरों को मिली बड़ी राहत
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 29 Aug 2025 08:25 PM IST
सार
भाटापारा के हटरी बाजार रेलवे अंडरब्रिज में अंधेरे की समस्या पर खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे ने लाइट की व्यवस्था की। इस प्रमुख मार्ग पर अब पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिली है।
विज्ञापन
रेलवे ने अंडरब्रिज में रोशनी की व्यवस्था की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हटरी बाजार रेलवे अंडरब्रिज में अंधेरे की समस्या पर प्रकाशित खबर का असर अब दिख रहा है। रेलवे प्रशासन ने अंडरब्रिज में लाइट की व्यवस्था कर दी है।
Trending Videos
यह अंडरब्रिज शहर का प्रमुख मार्ग है, जो दोनों हिस्सों को जोड़ता है। एक ओर एसडीएम, तहसील, न्यायालय व अन्य शासकीय कार्यालय है, तो वहीं दूसरी ओर घनी आबादी और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। रोजाना हजारों लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व में दिन के समय अंडरब्रिज अंधेरे में डूब जाता था। वाहन चालक तो अपनी गाड़ी की हेडलाइट जलाकर निकल जाते थे, लेकिन पैदल राहगीरों के लिए यह रास्ता जोखिमभरा साबित हो रहा था।
राहगीरों ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर आवारा पशु अंदर बैठे रहते थे, जिससे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता था। शिकायत सामने आने के बाद रेलवे स्टेशन मास्टर अजय कुमार ने जांच कराने की बात कही थी। अब रेलवे ने अंडरब्रिज में रोशनी की व्यवस्था कर दी है, जिससे लोगों को राहत मिली है।