{"_id":"68b45d067705a21135036c64","slug":"notice-to-patwari-for-negligence-in-digital-crop-survey-and-farmer-registry-work-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही पर पटवारी को नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही पर पटवारी को नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 31 Aug 2025 08:44 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : stock.adobe
विज्ञापन
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसी बीच कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसील सिमगा के पटवारी सौरभ अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है।

Trending Videos
कई निर्देशों के बावजूद पटवारी द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य में रुचि नहीं ली जा रही थी, जिससे अनुभाग की प्रगति प्रभावित हो रही थी। इस पर एसडीएम सिमगा ने पटवारी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन