सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balodabazar-Bhatapara News ›   Now you will have to apply for emergency quota one day in advance

Bhatapara: आपातकालीन कोटे के लिए आवेदन देना होगा एक दिन पहले, रेलवे ने आरक्षण चार्ट बनने के समय में किया बदलाव

अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 10 Jul 2025 10:25 PM IST
सार

आपातकालीन कोटा (ईक्यू) के तहत टिकट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को पहले से ही सतर्क रहना होगा। रेल प्रशासन के अनुसार, 14 जुलाई 2025 से यह नई व्यवस्था प्रभावी होगी। इसके तहत ईक्यू के लिए आवेदन जमा करने का समय ट्रेनों के प्रस्थान समय के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

विज्ञापन
Now you will have to apply for emergency quota one day in advance
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। इस नए नियम के तहत अब ट्रेन का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इसके कारण दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे रायपुर मंडल में आपातकालीन कोटा (ईक्यू) के तहत टिकट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को पहले से ही सतर्क रहना होगा। रेल प्रशासन के अनुसार, 14 जुलाई 2025 से यह नई व्यवस्था प्रभावी होगी। इसके तहत ईक्यू के लिए आवेदन जमा करने का समय ट्रेनों के प्रस्थान समय के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

Trending Videos


चार्ट तैयार होने की नई व्यवस्था-

1. सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए –
पहला चार्ट एक दिन पहले रात 9:00 बजे तक बन जाएगा।

2. दोपहर 2:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए –
पहला चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले बनेगा।

3. दूसरे चार्ट की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी।


आपातकालीन कोटे (ईक्यू) के आवेदन का समय-

1. 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन एक दिन पहले शाम 4:00 बजे तक देना होगा।

2. 14:01 बजे से 19:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन एक दिन पहले शाम 5:00 बजे तक देना होगा।

3. 19:01 बजे से 23:59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन ट्रेन छूटने से 10 घंटे पहले उसी दिन देना होगा।

4. 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन ट्रेन छूटने से 10 घंटे पहले या शाम 5:00 बजे तक, जो भी बाद में हो, देना होगा।

रेलवे ने की यह अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नए नियमों के अनुरूप समय रहते ईक्यू आवेदन करें ताकि आपातकाल में यात्रा की आवश्यकता होने पर कोई असुविधा न हो। यह बदलाव विशेष रूप से रेलवे की पारदर्शिता और संचालन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed