{"_id":"6870a95266ffb3d1350c84b7","slug":"students-demonstrated-against-the-education-system-in-bhatapara-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: बदहाल शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, चक्काजाम कर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: बदहाल शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, चक्काजाम कर जताया विरोध
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 11 Jul 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
भाटापारा के समीप ग्राम कोसमन्दा में आज सुबह बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। लंबे समय से उचित शैक्षणिक व्यवस्था की मांग कर रहे छात्रों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज कराया।

Bhatapara News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा के समीप ग्राम कोसमन्दा में आज सुबह बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। लंबे समय से उचित शैक्षणिक व्यवस्था की मांग कर रहे छात्रों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है।

Trending Videos
छात्रों का कहना है कि गांव में शिक्षा व्यवस्था बेहद बदहाल है। उन्होंने कई बार स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति, पर्याप्त कक्षाओं और मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और मार्ग पर बैठकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए प्रशासन से शीघ्र उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।