{"_id":"68c03b5354e6582f8f0277ac","slug":"balrampur-ramanujganj-the-agitation-of-nhm-employees-continued-on-the-23rd-day-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी, 17 यूनिट रक्तदान कर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी, 17 यूनिट रक्तदान कर जताया विरोध
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर रामानुजगंज
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 09 Sep 2025 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार
बलरामपुर रामानुजगंज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का आंदोलन लगातार 23वें दिन भी जारी रहा।

17 यूनिट रक्तदान कर जताया विरोध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का आंदोलन लगातार 23वें दिन भी जारी रहा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन में कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित पुराने बाजार धरना स्थल में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। आज, दिनांक 9 सितंबर को कर्मचारियों ने प्रतीकात्मक रूप से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सामूहिक रक्तदान किया और कुल 17 यूनिट रक्तदान कर जनसेवा का संदेश भी दिया।

Trending Videos
संघ के सदस्यों ने बताया कि यह आंदोलन 18 अगस्त से जारी है। विगत कई महीनों से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए 160 से 170 बार आवेदन, निवेदन और अनुनय किया गया, लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई सकारात्मक और ठोस पहल नहीं की गई है। इससे हताश होकर कर्मचारी आंदोलन करने को विवश हुए हैं। धरनारत कर्मचारियों का कहना है कि वे एक ओर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी ओर अपने कर्तव्यों को भी नहीं भूले हैं। आज का रक्तदान कार्यक्रम इसका प्रतीक है कि वे जनसेवा के लिए समर्पित हैं, लेकिन सरकार द्वारा उपेक्षित किए जाने पर वे आहत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संघ ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सार्थक पहल की जाए ताकि जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः पटरी पर लाया जा सके। वर्तमान में एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से जिले की कई स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी अपने कर्तव्य और संवेदनशीलता को साथ लेकर आगे भी जनहित में प्रयास करते रहेंगे।