{"_id":"6946da35186c8b4c17040625","slug":"bemetara-four-day-saint-congregation-fair-will-be-held-in-lolesara-from-december-21-to-24-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा: लोलेसरा में 21 से 24 दिसंबर तक चार दिवसीय संत समागम मेला, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा: लोलेसरा में 21 से 24 दिसंबर तक चार दिवसीय संत समागम मेला, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:48 PM IST
सार
बेमेतरा में हर साल की तरह इस वर्ष भी 21 से 24 दिसंबर तक संत समागम मेला आयोजित होगा, जिसमें प्रदेशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। विधायक दयाल दास बघेल ने अधिकारियों व कबीर पंथ समाज के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
विज्ञापन
चार दिवसीय संत समागम मेला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के ग्राम लोलेसरा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार 21 से 24 दिसंबर तक चार दिवसीय संत समागम मेला का आयोजन होगा। इस मेले में प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे। मेले में लाखों लोग पहुंचते हैं। शनिवार को जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व दयाल दास बघेल ने अधिकारियो व कबीर पंथ समाज के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
Trending Videos
अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता होगी। उन्होंने मेला स्थल और उसके आस-पास के ग्रामों की सुरक्षा का जायजा लेते हुए उचित पुलिस बल तैनात करने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहेगा। शांति व सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकें। संत समागम मेला जिले का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन होने के साथ-साथ सामुदायिक एकजुटता का प्रतीक भी है और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है।