{"_id":"683d2484f9f70ed8250c934f","slug":"14-gamblers-were-arrested-from-bunty-kashyap-s-farm-house-in-bilaspur-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर में जुआरियों पर एक्शन: पुलिस ने 14 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, कैश-कार और मोबाइल सब जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर में जुआरियों पर एक्शन: पुलिस ने 14 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, कैश-कार और मोबाइल सब जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 02 Jun 2025 09:42 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की है। एक फार्म हाउस से 14 जुआरियों की गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 3,04,200 रुपये नकद और पांच कार जब्त की गई है।

जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में बंटी कश्यप के फार्म हाउस में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि वहां कई लोग पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने छापा मारकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि कुछ भाग निकले।

Trending Videos
जुआरियों में मिश्रीलाल कश्यप (68 वर्ष), हरिओम साहू (44 वर्ष), दीपक सोनी (28 वर्ष), ज्वाला सूर्यवंशी (55 वर्ष), प्रदीप पाण्डेय (42 वर्ष), राकेश कहार (48 वर्ष), शांतनु बघेल (40 वर्ष), राजेन्द्र कुम्हारे (61 वर्ष), मनोज कश्यप (43 वर्ष), यशोधर कश्यप (24 वर्ष), सगर कश्यप (32 वर्ष), महेन्द्र वर्मा (33 वर्ष), सिरीश कश्यप (50 वर्ष), राज कुमार तेजवानी (61 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने इनके पास से 3,04,200 रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन और 5 कारें (इनोवा, टियागो, बलेनो, किया सेल्टॉस, विटारा ब्रेजा) जब्त कीं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।