{"_id":"6920983a2ecde3279100e977","slug":"25-members-elected-in-chhattisgarh-state-bar-council-elections-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित, पूरे राज्य से 25 अधिवक्ता निर्वाचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित, पूरे राज्य से 25 अधिवक्ता निर्वाचित
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:20 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सुमोटो आदेश पर हुए चुनाव में बिलासपुर से शैलेंद्र दुबे, रूपेश त्रिवेदी, प्रभाकर सिंह चंदेल, चंद्र प्रकाश जांगड़े, आलोक कुमार गुप्ता (दूसरी बार), अनिल सिंह चौहान व रवि सिंह राजपूत सहित सात अधिवक्ता चुने गए। 13,350 वकीलों के मतदान से गठित परिषद अब अध्यक्ष व पदाधिकारी चुनकर अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करेंगे।
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव के अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए गए। चुनाव में पूरे राज्य से 25 अधिवक्ता निर्वाचित हुए हैं। जिनमें बिलासपुर से सात सदस्य निर्वाचित हुए हैं। अधिवक्ता परिषद के चुनाव 10 वर्षों के पश्चात हुए हैं।
Trending Videos
चीफ जस्टिस हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ के सुमोटो पिटीशन के आदेश पर यह चुनाव कराया गया। चुनाव में सदस्यों के निर्वाचन से छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद का गठन हुआ है। अब यह 25 सदस्य आपस में मिलकर अध्यक्ष एवं अन्य कमेटियों का निर्धारण करेंगे। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त अधिवक्ताओं के हित से संबंधित कार्य सुचारू रूप से चल सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ता परिषद के चुनाव में 25 सदस्यों ने जीत हासिल की। जिसमें 7 सदस्य बिलासपुर से चुने गए। इनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र दुबे, रूपेश त्रिवेदी, प्रभाकर सिंह चंदेल, चन्द्र प्रकाश जांगड़े, आलोक कुमार गुप्ता, अनिल सिंह चौहान, रवि सिंह राजपूत शामिल हैं।
वर्तमान चुनाव कुल 105 अधिवक्ताओं ने भाग लिया था। 25 सदस्यों को चुनने पूरे प्रदेश के लगभग 13350 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। जिसमें आलोक कुमार गुप्ता दूसरी बार इस चुनाव में निर्वाचित हुए हैं।
जो 25 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उनमें कमल किशोर पटेल, शत्रुघ्न सिंह साहू , ब्रिजेश नाथ पाण्डेय, शैलेन्द्र दुबे, रविन्द्र कुमार पाराशर, फैजल रिजवी, विवेकानन्द भोई, नरेंद्र कुमार सोनी, संतोष कुमार वर्मा, गणेश राम गुजराल, चन्द्र प्रकाश जांगड़े, अशोक कुमार तिवारी, प्रशांत तिवारी, प्रभाकर सिंह चंदेल, प्रवीन गुप्ता, उत्तम कुमार चन्देल , विराट वर्मा , अनिल कुमार गोयल, भास्कर प्रसाद साहू , जनार्दन कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह चौहान, रूपेश त्रिवेदी, आलोक कुमार गुप्ता, रवि सिंह राजपूत और बादशाह सिंह शामिल हैं।