{"_id":"6922f22c3a8cdba43b0a8396","slug":"karni-sena-president-raj-shekhawat-held-a-major-meeting-with-the-kshatriya-community-in-bilaspur-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने क्षत्रिय समाज के साथ की बड़ी बैठक, सात दिसंबर को प्रदर्शन का ऐलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने क्षत्रिय समाज के साथ की बड़ी बैठक, सात दिसंबर को प्रदर्शन का ऐलान
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:41 PM IST
सार
बिलासपुर शहर में आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत का दौरा रहा। उन्होंने शहर पहुंचते ही क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक ली और साफ कहा कि 7 दिसंबर को रायपुर में देशभर का क्षत्रिय समाज एकजुट होकर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा।
विज्ञापन
करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर शहर में आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत का दौरा रहा। उन्होंने शहर पहुंचते ही क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक ली और साफ कहा कि 7 दिसंबर को रायपुर में देशभर का क्षत्रिय समाज एकजुट होकर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में किया जाएगा, जिनके साथ पुलिस द्वारा की गई कथित अभद्रता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश बढ़ रहा है।
Trending Videos
डॉ. शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि करणी सेवा पूरे देश से लाखों लोगों को रायपुर लाने की तैयारी में है। उनका कहना है कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर को बेरहमी से नंगे पांव बाजार में घुमाया, उन पर पैर रखकर उठाया और पानी मांगने पर भी पानी नहीं दिया। यह मानवाधिकार और संविधान दोनों का उल्लंघन है।उन्होंने दावा किया कि कस्टडी में वीरेंद्र सिंह तोमर के भाई की पत्नी के साथ भी गंभीर अभद्रता हुई और पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े उतरवाए। इन आरोपों पर करणी सेवा ने कड़ा रोष जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. शेखावत ने थाने के प्रभारी योगेश कश्यप पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पूरा मामला पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का प्रतीक है। उनका कहना है कि जिस भाषा में बात करनी पड़ेगी, करणी सेवा उसी भाषा में जवाब देगी।इस पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन पर सवालों की झड़ी लग चुकी है।अब सबकी नजर इस बात पर है कि आने वाले दिनों में कार्रवाई किस दिशा में जाती है।
आगे मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की अभी आरोप सिद्ध नहीं हुए न्यायपालिका जो भी निर्णय देगी, वह उन्हें मान्य है। लेकिन उसके पहले पुलिस की बर्बरता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं। जो संविधान में रहेगा, वह हमारा और जो संविधान से बाहर जाएगा, उसे करणी सेना जवाब देना जानती है। उन्होनें कहा कि 7 दिसंबर को आर-पार की लड़ाई होगी। इधर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वीरेंद्र सिंह तोमर पर अवैध वसूली, मारपीट जैसे कई गंभीर मामलों में आरोप दर्ज हैं और उन्हें ‘सूदखोर वीरेन्द्र तोमर’ के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन करणी सेना का कहना है कि आरोप अलग बात हैं, लेकिन पुलिस की कथित ज्यादती बिल्कुल अलग मुद्दा है।