{"_id":"690dc57270c2424c000dc700","slug":"a-half-burnt-body-was-found-causing-a-stir-suspicion-of-the-body-being-disposed-of-after-the-murder-in-bilaspu-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की आशंका
अमर उजाला ब्यूरो, बिलासपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 07 Nov 2025 04:35 PM IST
सार
बिलासपुर में अधजली लाश मिलने से हडकंप मच गया। हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर में अधजली लाश मिलने से हडकंप मच गया। हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। दरअसल सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा सब्जी मंडी के पास झाड़ियों में एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के बीच से धुआं उठते देखा मौके पर पहुंचकर देखी तो वहा लाश पडा था और तुरंत पुलिस को सूचना दी।कुछ ही देर में सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई है। मौके से पुलिस ने कुछ कपड़ों के टुकड़े, जले हुए सामान और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। सभी सामग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से सटीक प्रमाण जुटाए जा सकें। घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल मामले मे अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल अधजली ऐसी घटना से बिलासपुर पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।