सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bilaspur-Chhattisgarh News ›   Bhupesh Baghel attacks state and central government cornered on many issues said this for PM Modi in Bilaspur

बिलासपुर: भूपेश बघेल का प्रदेश और केन्द्र सरकार पर हमला, कई मुद्दों पर घेरा, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 10 Aug 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बिलासपुर कोटा में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में पत्रकारों से कई ज्वलन्त मुद्दों पर बातचीत की।

Bhupesh Baghel attacks state and central government cornered on many issues said this for PM Modi in Bilaspur
पूर्व सीएम भूपेश बघेल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिलासपुर कोटा में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में पत्रकारों से कई ज्वलन्त मुद्दों पर बातचीत की। पयरव सीएम ने कहा- प्रदेश में आज आदिवासी CM हैं, लेकिन आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों को जेल भेजा जा रहा, फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है, उनके खिलाफ सैकड़ों केस लगे हुए हैं। 20 महीनों में 35-40 हजार आदिवासी प्रदेश छोड़ने के लिए बाध्य हैं। ये तब हो रहा है जब प्रदेश में आदिवासी CM है। तमनार का जंगल काटा जा रहा है। 

loader
Trending Videos

 

 

जिस गांव में अदाणी के लिए जंगल काटा गया, वहां हमारी सरकार में सामुदायिक पट्टे दिए थे। CM के पदभार ग्रहण करने के पहले हसदेव में कटाई शुरू हुई। हमारी सरकार में विस में संकल्प लाया गया था। भारत सरकार को पत्र लिखा था, पेड़ न कटे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रतिवर्ष जितना कोयला का अनुमति मिला उससे ज्यादा खुदाई हो रही, कोयला राजस्थान जा रहा है या अदाणी के पास जा रहा है। प्रदेश में आदिवासी सीएम के चेहरे को आगे रखकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। आदिवासी CM इसलिए बनाए.. जंगल उजाड़ा जा सके.. उद्योगपतियों को सौंपा जा सके। आदिवासियों .. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


वोट चोरी के खुलासे को लेकर उन्होंने कहा- आंकड़े, तथ्य के साथ राहुल गांधी ने खुलासा किया। लोगों का विश्वास डगमगा गया है। हम लगातार कह रहे थे, वोट चोरी हो रहा है। वोटों में बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं। यहां भी छग में  1800 वोट से कांकेर हारे, लोकसभा की कुछ सीटें हैं। विस में भी यही स्थिति है.. कांकेर, पत्थलगांव, अंबिकापुर, चोरी के वोट से सरकार बनाई। निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं होगा, लोगों के मत चोरी होंगे तो चुनाव का कोई औचित्य नहीं।चुनाव आयोग भाजपा के आनुषंगिक संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दाल में काला नहीं यहां पूरी दाल काली है। निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष और मेंबर मोदी जी के कृपापात्र हैं।


प्रदेश में खाद की कमी को लेकर भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा- आज प्रदेश में DAP, यूरिया की कमी है। जीरो टॉलरेंस वाली सरकार कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। नकली खाद खुलेआम बाजार में बिक रहा है। सभी जगह पानी की कमी है.. केवल खुड़िया बांध को खोलने से किसानों का काम नहीं चलेगा। अरुण साव केवल बिलासपुर के डिप्टी सीएम नहीं है, पूरे प्रदेश के डिप्टी सीएम है। उनकी चलती नहीं है। अपने अब तक के कार्यकाल में एक किलोमीटर सड़क नहीं बना पाए है। 


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा- विष्णुदेव शेषनाग के सैया में विश्राम कर रहे हैं, फुरसत नहीं है। स्कूलों में टीचर नहीं है। बिजली बिल बढ़ रहा सांय सांय... कटौती भी हो रही है सांय सांय..दिल्ली गए थे पीएम से मिले.. मंत्रिमंडल की अनुमति की उम्मीद थी.. संगठन विस्तार होगा.. छग मंत्रिमंडल के लिए नहीं, बल्कि बिहार के चुनाव की तैयारी के लिए बुलाया गया था। 

वोट चोरी पर भूपेश बघेल ने कहा- EVM भी जिस दिन हाथ लगेगा, उसे कैसे मेनिपुलेट करते हैं यह पता चलेगा।जहां ईवीएम बनता है वहां बैलेट पेपर से इलेक्शन होता है। चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए.. मतदाता के मन में कोई शंका नहीं होनी चाहिए। छग में भी वोट चोरी हुई है। हम शुरू दिन से कह रहे हैं। मजदूर, किसान, व्यापारी, सब से मिलता हूं.. सबने वोट दिया लेकिन सरकार क्यों नहीं बनी। 

निर्वाचन आयोग 10- 12 साल से संदेह में है- सीएम
पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा- मोदी ने संसद की सीढ़ी में मत्था टेका.. आज वह संसद नहीं है.. दूसरा चुनाव हुआ.. संविधान में मत्था टेका...भाजपा का एक ही काम का तरीका बहुसंख्यक को पक्ष में लाओ, अल्पसंख्यक को प्रताड़ित करो, वोट की जरूरत केरल में है.. मुसलमानों, ईसाइयों, आदिवासियों को टारगेट कर रहे हैं। बजरंग दल के लोग जहां अदाणी के गुंडे बदमाशी कर रहे हैं, आदिवासियों को परेशान कर रहे, वहां क्यो नहीं जाते। केवल वोट के लिए कार्रवाई हो रही।बीजेपी के पूर्व पीएम नेहरू पर निशाना साधने पर उन्होंने कहा- नेहरू जी आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं। बंदे में दम था.. तभी आज भाजपा RSS पानी पी के कोस रहे हैं।  ईडी.. CBI को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा- देश की जनता जान चुकी है, राजनीतिक लाभ लेने के लिए विपक्षी दलों को टारगेट करो, नेता बदनाम हों,  मुझसे उम्मीद कर रहे हैं, मैं भी भाजपा में चले जाऊं, डरने वाले शरणागत हुए, मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूँ।

जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों द्वारा बदसलूकी पर पूर्व सीएम ने कहा- भाजपा में उनके नेताओं की हालत क्या है समझा जा सकता है.. रेणुका सिंह से अधिकारी थर थर कांपते थे, लेकिन आज उन्हें अधिकारी अपने चेम्बर से भगा दे रहे। महादेव सट्टा अभी भी चल रहा.. डबल इंजन सरकार है.. हमारी सरकार में .. FIR, गिरफ्तारियां हुई। प्रोटेक्शन मनी अब विष्णुदेव, अमित शाह, मोदी जी ले रहे हैं।।प्रदेश के दोनों दलों द्वारा कार्टून वार पर उन्होंने कहा- एकतरफा गाली देंगे, तो बर्दास्त नहीं कर सकते। 2014 के पहले से बीजेपी के बड़े नेता हमारे नेताओं को लेकर कार्टून बना रहे। मोदी-ट्रम्प दोस्ती पर पूर्व सीएम ने कहा दोस्त दोस्त न रहा.. नरेंद्र मोदी की बेइज्जती करे, तो कोई बात नहीं, लेकिन कोई देश के पीएम का अपमान, देश का अपमान करे ये बर्दाश्त नहीं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed