{"_id":"68aa9bfbc7adf91e740f2663","slug":"girl-was-standing-on-the-sarkanda-bridge-of-bilaspur-and-looking-down-at-the-river-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: बिलासपुर के सरकंडा पुल खड़ी होकर नीचे नदी की ओर देख रही थी युवती, राहगीरों की सूझबूझ से बची जान!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: बिलासपुर के सरकंडा पुल खड़ी होकर नीचे नदी की ओर देख रही थी युवती, राहगीरों की सूझबूझ से बची जान!
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 24 Aug 2025 10:28 AM IST
विज्ञापन

बिलासपुर के सरकंडा पुल पर नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शनिवार की देर रात एक युवती बिलासपुर के सरकंडा पुल पर खड़ी होकर नदी की तरफ देख रही थी। उसे ऐसा करते देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। उन्हें लगा कि कहीं युवत नदी में न कूद जाए। मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि युवती तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली है। वह पुल पर काफी देर तक खड़ी होकर नीचे नदी की ओर देख रही थी। इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने स्थिति को भांपते हुए उसे बातों में उलझा लिया और धीरे-धीरे पास आकर पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई। पूछताछ के दौरान वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। प्रथम दृष्टिया युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है। पुलिस ने बताया कि उसे समझाकर सुरक्षा की दृष्टि से सखी केंद्र भेजा गया है। आगे परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी और उचित देखभाल के बाद युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। समय रहते की गई राहगीरों की समझदारी से एक बड़ी अनहोनी टल गई।