{"_id":"6890acb02f91ebcee4029db8","slug":"hearing-on-pil-regarding-bad-condition-of-roads-notice-issued-to-nh-project-manager-in-bilaspur-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: सड़कों की बदहाली को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई, एनएच के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: सड़कों की बदहाली को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई, एनएच के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 04 Aug 2025 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार
सड़कों की बदहाली को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सोमवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बैंच ने जमकर नाराजगी जाहिर की।

बिलासपुर हाईकोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सड़कों की बदहाली को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सोमवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बैंच ने जमकर नाराजगी जाहिर की। खराब सड़कों को ना बनाए जाने से नाराज चीफ जस्टिस ने नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी कर इसी सड़क मार्ग से होते हुए कोर्ट बुलाया है। मामले में मंगलवार को भी सुनवाई होगी। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे प्रदेश का महत्वपूर्ण हाईवे है। सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के लोग इसी एनएच से ही राजधानी पहुंचते हैं। लेकिन इसके रखरखाव में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।

Trending Videos
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बैंच ने तल्खी दिखाई, और एनएचएआई की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता से चीफ जस्टिस ने पूछा कि मिस्टर वानखेडे आप तो रोज रायपुर जाते होंगे, नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर से मिलने के लिए। तो आपने इस सड़क की स्थिति भी देखी होगी। नेशनल हाईवे वाले जो थोड़ा बहुत मेंटेनेंस करते हैं, सड़क पर स्टॉपर लगाते है वे बेतरतीब, लावारिस हालत में सड़क पर पड़ी रहती हैं। हम वहां चले या ना चले, आप क्या चाहते हैं कि पब्लिक उसको उड़ाते चले। पेंच वर्क करने के लिए जो मटेरियल सड़क पर छोड़ा गया है उससे भी गंदगी फैल रही है और दुर्घटनाओं की आशंका चौबीस घंटे बनी रहती है। इससे एक्सीडेंट हो रहे हैं और जनहानि हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा मवेशी भी इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। मामले में जवाब देने के लिए चीफ जस्टिस ने कहा कि साधारण एफिडेविट देने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कल नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर को उपस्थित होने के निर्देश जारी किया है। चीफ जस्टिस ने कहा- एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर को हाई कोर्ट आने और जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करें। चीफ जस्टिस ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अब हर सुनवाई डेट में सड़क मार्ग से प्रोजेक्ट मैनेजर को हम बुलवाएंगे तभी इनमें सुधार आएगा। मामले में मंगलवार को भी सुनवाई होगी।