{"_id":"681322bcc8e6a678b0083d1b","slug":"professor-arrested-accused-of-making-people-read-namaz-in-nss-camp-2025-05-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG: NSS कैंप में छात्रों को नमाज पढ़ाने वाले प्रोफेसर को मिली बेल, दिलीप झा समेत आठ के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: NSS कैंप में छात्रों को नमाज पढ़ाने वाले प्रोफेसर को मिली बेल, दिलीप झा समेत आठ के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 01 May 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में कुछ छात्रों को कथित तौर पर जबरन नमाज पढ़ने के मामले में प्रोफेसर दिलीप झा को जमानत मिल गई है। कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।

आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा को मिली बेल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर स्थित केन्द्रीय गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में नमाज पढ़ाने के मामले में एनएसएस प्रभारी दिलीप झा को बेल मिल गई है। कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। एसएसपी के निर्देश पर तत्कालीन NSS प्रभारी दिलीप झा समेत 8 अन्य कोऑर्डिनेटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Trending Videos
7 दिवसीय एनएसएस शिविर गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा लगाया गया था। बीते 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में आयोजित किया गया था। 31 मार्च को ईद के दिन सुबह हिन्दू छात्रों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने का आरोप लगा।गुरुवार सुबह ही आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उपाधीक्षक रश्मीत कौर चावला ने बताया था कि बीती 26 अप्रैल को आठ लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में प्रोफेसर दिलीप झा को सुबह हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया था कि झा और बिलासपुर स्थित केन्द्रीय गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छह संकाय सदस्यों तथा टीम के मुख्य नेता-सह-छात्र पर धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने शिवतराई गांव में 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच एनएसएस शिविर लगाया था। जहां 159 छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया, जबकि उनमें से केवल चार मुस्लिम थे। छात्रों द्वारा वापस लौटने पर विरोध प्रदर्शन के बाद जांच शुरू की गई। जिससे दक्षिणपंथी संगठनों ने भी आंदोलन किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की जांच के लिए सिटी पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय सबदरा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर झा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।चावला ने बताया था कि मामले की आगे की जांच जारी है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन