{"_id":"68f899dbceb07b4ad709bb82","slug":"body-of-a-youth-found-floating-in-river-police-pulled-it-out-yet-to-identify-him-in-jagdalpur-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: नदी के बीच तैरता मिला युवक का शव, पुलिस ने निकाला बाहर, अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: नदी के बीच तैरता मिला युवक का शव, पुलिस ने निकाला बाहर, अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 22 Oct 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
महादेवघाट क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने इंद्रावती नदी के बीचोंबीच एक युवक का शव तैरते हुए देखा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर शहर के महादेवघाट क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने इंद्रावती नदी के बीचोंबीच एक युवक का शव तैरते हुए देखा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया कि महादेवघाट में कुछ युवक नदी में नहा रहे थे, तभी उन्होंने पानी में एक शव को बहते हुए देखा। शव इंद्रावती नदी की दिशा से महादेवघाट की ओर आ रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और पुलिस व गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और उसमें सड़न व बदबू आने लगी थी। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। युवक के कपड़ों और चेहरे से उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को मेकाज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस (पीएम घर) में रखवाया गया है। पुलिस ने युवक की फोटो आसपास के थाना क्षेत्रों में भेजी है ताकि परिजनों की तलाश की जा सके। फिलहाल मामले में मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
Trending Videos
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया कि महादेवघाट में कुछ युवक नदी में नहा रहे थे, तभी उन्होंने पानी में एक शव को बहते हुए देखा। शव इंद्रावती नदी की दिशा से महादेवघाट की ओर आ रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और पुलिस व गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और उसमें सड़न व बदबू आने लगी थी। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। युवक के कपड़ों और चेहरे से उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को मेकाज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस (पीएम घर) में रखवाया गया है। पुलिस ने युवक की फोटो आसपास के थाना क्षेत्रों में भेजी है ताकि परिजनों की तलाश की जा सके। फिलहाल मामले में मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।