{"_id":"6910999c02396835130e67f7","slug":"campaign-hum-honge-kamyaab-youth-will-get-free-coaching-facility-for-preparation-of-competitive-examinations-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"'हम होंगे कामयाब अभियान': इस जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'हम होंगे कामयाब अभियान': इस जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग सुविधा
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 09 Nov 2025 07:09 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात आई है। जिला प्रशासन अब प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग और कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात आई है। जिला प्रशासन अब प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग और कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करेगा। यह पहल जिले में चल रहे 'हम होंगे कामयाब' अभियान के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें प्रशासनिक, तकनीकी और सेवा क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर देना है।
अभियान के तहत अभ्यर्थियों को सीजी पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। चयनित युवाओं को न केवल विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि निःशुल्क अध्ययन सामग्री और टेस्ट सीरीज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर तक
इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर 2025 की शाम 5 बजे तक क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों 10वीं, 12वीं और स्नातक की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।
केवल जिले के युवाओं के लिए अवसर
इस योजना का लाभ केवल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के मूल निवासियों को मिलेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के करियर को दिशा देने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए तैयार करने का एक सुनियोजित प्रयास है।
क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करें
Trending Videos
अभियान के तहत अभ्यर्थियों को सीजी पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। चयनित युवाओं को न केवल विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि निःशुल्क अध्ययन सामग्री और टेस्ट सीरीज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर तक
इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर 2025 की शाम 5 बजे तक क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों 10वीं, 12वीं और स्नातक की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।
केवल जिले के युवाओं के लिए अवसर
इस योजना का लाभ केवल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के मूल निवासियों को मिलेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के करियर को दिशा देने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए तैयार करने का एक सुनियोजित प्रयास है।
क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करें