{"_id":"682e061a2344773ee00228c4","slug":"car-truck-collision-on-raipur-baloda-bazar-road-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर कार-ट्रक टक्कर, कार जलकर राख; ड्राइवर की मौत की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर कार-ट्रक टक्कर, कार जलकर राख; ड्राइवर की मौत की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, बलौदा बाजार भाटापारा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 21 May 2025 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे ड्राइवर की जलकर मृत्यु की आशंका है। पुलिस ने यातायात रोका और राहत कार्य शुरू किया।
कार जलकर राख
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद कार में तुरंत आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
Trending Videos
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार में ड्राइवर के फंसे होने की आशंका है, और प्रारंभिक जानकारी के आधार पर ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। सुरक्षा कारणों से रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी, जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और राहत व बचाव कार्य जारी हैं। हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।