{"_id":"68c3f1aa75362ff42d0e5387","slug":"case-of-theft-in-girola-temple-pictures-of-accused-go-viral-police-engaged-in-search-in-jagdalpur-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur: गिरोला मंदिर में चोरी का मामला, आरोपियों की तस्वीरें हुई वायरल, पुलिस तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur: गिरोला मंदिर में चोरी का मामला, आरोपियों की तस्वीरें हुई वायरल, पुलिस तलाश में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 12 Sep 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पुजारी के मुताबिक, चोर मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। हाथ में रॉड लिए उन्होंने गेट का कुंदा तोड़ा और सीधे माँ की मूर्ति तक पहुंच गए। वहां से चोरों ने माता की नथनी, दोनों हार, चांदी का मुकुट और कमर चैन उड़ा लिया।

गिरोला मंदिर में चोरी का मामला, आरोपियों की तस्वीरें हुई वायरल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर के बकावंड थाना क्षेत्र के माँ हिगलाजिन गिरोला मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया। चार दिन पहले हुई चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गजब यह है कि मंदिर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।
पुजारी के मुताबिक, चोर मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। हाथ में रॉड लिए उन्होंने गेट का कुंदा तोड़ा और सीधे माँ की मूर्ति तक पहुंच गए। वहां से चोरों ने माता की नथनी, दोनों हार, चांदी का मुकुट और कमर चैन उड़ा लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने दानपेटी को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके और हड़बड़ी में वहां से भाग निकले।
जैसे ही पुजारी और ग्रामीणों को भनक लगी, वे मंदिर की ओर दौड़े। लोगों की आहट पाकर चोर भाग खड़े हुए। माना जा रहा है कि अगर ग्रामीण कुछ देर और देर करते तो मंदिर से और भी कीमती सामान गायब हो सकता था। गिरोला मंदिर में यह तीसरी बार चोरी की घटना है। इससे पहले भी यहां से सामान पार हो चुका है और एक बार तो पुलिस ने ओडिशा जाकर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। बार-बार हो रही चोरियों से श्रद्धालु अब आक्रोशित हैं।
इस बार पुलिस ने चोरों के फोटो जारी कर जनता से पहचान करने की अपील की है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Trending Videos
पुजारी के मुताबिक, चोर मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। हाथ में रॉड लिए उन्होंने गेट का कुंदा तोड़ा और सीधे माँ की मूर्ति तक पहुंच गए। वहां से चोरों ने माता की नथनी, दोनों हार, चांदी का मुकुट और कमर चैन उड़ा लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने दानपेटी को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके और हड़बड़ी में वहां से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही पुजारी और ग्रामीणों को भनक लगी, वे मंदिर की ओर दौड़े। लोगों की आहट पाकर चोर भाग खड़े हुए। माना जा रहा है कि अगर ग्रामीण कुछ देर और देर करते तो मंदिर से और भी कीमती सामान गायब हो सकता था। गिरोला मंदिर में यह तीसरी बार चोरी की घटना है। इससे पहले भी यहां से सामान पार हो चुका है और एक बार तो पुलिस ने ओडिशा जाकर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। बार-बार हो रही चोरियों से श्रद्धालु अब आक्रोशित हैं।
इस बार पुलिस ने चोरों के फोटो जारी कर जनता से पहचान करने की अपील की है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।