{"_id":"6899ffdf3af5a416d10563f8","slug":"central-school-will-be-opened-on-the-initiative-of-minister-netam-demand-was-made-after-meeting-the-union-mini-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: मंत्री नेताम की पहल पर खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्री से मिलकर रखी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: मंत्री नेताम की पहल पर खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्री से मिलकर रखी मांग
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर रामानुजगंज
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 11 Aug 2025 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज साेमवार काे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान से दिल्ली स्थित उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।

रामविचार नेताम व धर्मेंद्र प्रधान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज साेमवार काे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान से दिल्ली स्थित उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मंत्री नेताम ने इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान को बताया कि जिला बलरामपुर-रामानुजगंज जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। शिक्षा की दृष्टि से रामानुगंज में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हेतु क्षेत्रवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर लंबे समय से मांग की जा रही है।

Trending Videos
मंत्री नेताम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान का प्रस्ताव दिया। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मंत्री नेताम के प्रस्ताव पर रामानुजगंज में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय खोलने का आश्वसन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामानुजगंज में खुशी की लहर
रामानुजगंज में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों के द्वारा की जाती रही है इस बीच कृषि मंत्री राम विचार नेताम की पहल पर केंद्रीय विद्यालय की सौगात रामानुजगंज को मिलने जा रही है इसे लेकर पूरे रामानुजगंज वासीयो में खुशी की लहर है।