सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CG: love trap blame on DSP Kalpana Verma, businessman Deepak gives her diamond ring, chain and 2 crore rupees

CG: डीएसपी कल्पना वर्मा पर 'लव ट्रैप' का आरोप; कारोबारी ने 'आशिकी' में लुटाये डायमंड रिंग समेत दो करोड़ रुपये

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Wed, 10 Dec 2025 11:46 AM IST
सार

Love trap blame on DSP Kalpana Verma: एक कारोबारी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का गंभीर आरोप लगाया है।

विज्ञापन
CG: love trap blame on DSP Kalpana Verma, businessman Deepak gives her diamond ring, chain and 2 crore rupees
ग्रॉफिक्स: अमर उजाला डिजिटल - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

Love trap blame on DSP Kalpana Verma: एक कारोबारी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी कल्पना वर्मा पर 'लव ट्रैप' का गंभीर आरोप लगाया है। कारोबारी का आरोप है कि महिला डीएसपी को उसने करीब दो करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा डायमंड रिंग, सोने की चेन और एक गाड़ी भी दिए हैं। उनका आरोप है कि उसने एक होटल की रजिस्ट्री भी कल्पना वर्मा के भाई के नाम पर किया है। व्यापारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी ने इस संबंध में रायपुर के खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इधर, डीएसपी के भाई ने भी व्यापारी के खिलाफ खम्हारडीह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस दोनों तरफ से की गई इस शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

CG: love trap blame on DSP Kalpana Verma, businessman Deepak gives her diamond ring, chain and 2 crore rupees
डीएसपी कल्पना वर्मा - फोटो : सोशल मीडिया

व्यापारी टंडन ने प्यार का जाल बुनकर ब्लैकमेलिंग, रिश्वत और धमकी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात साल 2021 में डीएसपी से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आते गये। दंपत्ति का आरोप है कि इस रिश्ते के दौरान डीएसपी लगातार पैसों की मांग करती रहीं। उन्होंने दो करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डीएसपी को दी। इतना ही नहीं कारोबारी ने डीएसपी के भाई के नाम पर वीआईपी रोड स्थित एटमॉस्फेरिया होटल को डीएसपी के भाई के नाम पर रजिस्टर करवा दिया। उनका आरोप है कि पैसों का दबाव इतना बढ़ गया कि इसके लिए उन्होंने काफी मोटी रकम भी चुकाई। बाद में डीएसपी वर्मा ने 30 लाख रुपए लगाकर उस होटल को अपने नाम करवा लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

CG: love trap blame on DSP Kalpana Verma, businessman Deepak gives her diamond ring, chain and 2 crore rupees
तस्वीर में कारोबारी के साथ दिख रही डीएसपी कल्पना - फोटो : अमर उजाला डिजिटल

डीएसपी को दिये दो करोड़ से अधिक रुपये
कारोबारी दंपत्ति का आरोप है कि रिश्ते के दौरान उन्होंने दो करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम डीएसपी को दी। यह रकम अलग-अलग समय पर और अलग-अलग माध्यम से दी गई। कारोबारी की पत्नी बरखा टंडन का आरोप है कि उन्होंने दबाव में आकर 45 लाख रुपये का एक चेक भी छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी को दिया था, जिसे बाद में डीएसपी के पक्ष में आहरित कर लिया गया। 




CG: love trap blame on DSP Kalpana Verma, businessman Deepak gives her diamond ring, chain and 2 crore rupees
तस्वीर में कारोबारी के साथ दिख रही डीएसपी कल्पना - फोटो : सोशल मीडिया

कार भी हड़पने का आरोप
बरखा के नाम पर 22 लाख रुपए की कार थी, जिसे डीएपी वर्मा ने हड़प लिया। जब दंपत्ति ने अपने पैसे को वापस मांगने लगे तो विवाद गहराने लगा। बता दें कि महिला डीएसपी कल्पना वर्मा वर्ष 2016-17 बैच की अधिकारी हैं। वर्तमान में वो दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं।

CG: love trap blame on DSP Kalpana Verma, businessman Deepak gives her diamond ring, chain and 2 crore rupees
कारोबारी दंपत्ति ने पुलिस को शेयर किये फोटो स्क्रीनशॉट - फोटो : सोशल मीडिया

कारोबारी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
इस संबंध में दंपत्ति ने चैट और बातचीत के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को शेयर किए हैं। आरोप है कि कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन पर अपनी पत्नी को तलाक देने और उनसे शादी करने का दबाव भी बनाया। बरखा टंडन ने मीडिया से बताया कि उनके पति देर रात तक कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे। जब बरखा ने इस बात का विरोध किया, तो उनके रिश्ते में और भी ज्यादा दूरियां आ गईं और विवाद बढ़ गया।

CG: love trap blame on DSP Kalpana Verma, businessman Deepak gives her diamond ring, chain and 2 crore rupees
ग्रॉफिक्स: अमर उजाला डिजिटल - फोटो : सोशल मीडिया

डीएसपी ने आरोपों को किया खारिज
मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। उनका कहना है कि यह सब मामला उन्हें बदनाम करने के लिए रचा गया है। मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने किसी भी तरह के गलत संबंध या पैसों के लेन-देन से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में हर तरह की जांच के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed