{"_id":"68f8be29074be86be305a5be","slug":"chhath-puja-2025-four-day-fast-chhath-puja-from-25th-october-nahay-khaay-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा 25 अक्तूबर से, नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय व्रत की होगी शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhath Puja: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा 25 अक्तूबर से, नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय व्रत की होगी शुरुआत
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Chhath Puja 2025: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा 25 अक्तूबर से शुरू होगी। चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 25 तारीख को नहाय-खाय के साथ होगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते छठ महापर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
Chhath Puja 2025: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा 25 अक्तूबर से शुरू होगी। चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 25 तारीख को नहाय-खाय के साथ होगी। 26 अक्टूबर को खरना रहेगी। व्रती महिलायें 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी।
Trending Videos
28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूजा का समापन होगा। इस दौरान 27 अक्तूबर को बनारस से आये पंडितों की ओर से खारून मैया की महाआरती होगी। बुधवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में छठ महापर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि समिति ने इस वर्ष छठ पूजा भव्यता और उत्साह से मनाने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायपुर में 50 से अधिक स्थानों पर मनेगी छठ पूजा
उन्होंने बताया कि छठ पूजा छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, बस्तर एवं अन्य शहरों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। रायपुर में छठ पूजा 50 से अधिक स्थानों जैसे खारुन नदी के महादेव घाट, व्यास तालाब और अन्य तालाबों के किनारे इस वर्ष भी छठ पूजा धूम-धाम से मनाया जायेगा । छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट रायपुर की बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से छठ पूजा 2025 को भव्यता एवं पारम्परिकता से मनाने का निर्णय लिया। आयोजन को लेकर रुपरेखा तैयार की गयी। छठ पूजा इस वर्ष अक्टूबर 25 से प्रारम्भ होगी।
अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका और राम आएंगे... फेम स्वाती मिश्रा बांधेंगी समां
उन्होंने बताया है कि चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार अक्टूबर 25 को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगी। इस वर्ष अक्टूबर 25 से अक्टूबर 28 तक पूरे भारत सहित पूरे विश्व में छठ महापर्व हर्षोल्लास एवं परम्परा के साथ मनाया जायेगा । छठ महापर्व उत्तर भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है। 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसमें अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका और राम आएंगे... फेम स्वाती मिश्रा (मुंबई ) छठ गीतों के प्रस्तुति देंगी। वहीं छत्तीसगढ़ी लोकधारा के मशहूर कलाकार तिलक राजा साहू और केशरी साहू छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। प्रयागराज के सोनाली एवं तरुण चोपड़ा टीम नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देगी। महादेव घाट पर 27 अक्टूबर को संध्या में महाआरती का आयोजन किया जायेगा । नवा रायपुर अटल नगर में झांझ तालाब के किनारे भी भव्यता के साथ छठ पूजा का आयोजन किया जायेगा । समिति जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से शहर के खारुन नदी के महादेव घाट सहित सभी घाटों कि सफाई किया जा रहा है।
छठी मैय्या विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर
सिंह ने कहा कि छठ महापर्व स्वच्छता का सबसे बड़ा प्रतीक है। वर्तमान में भारत सरकार की ओर से स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जबकि छठ महापर्व प्राचीन काल से ही स्वच्छता का संदेश देती आ रही हैं। इस पर्व पर व्रतियों की ओर से शुद्ध प्रसाद बनाया जाता है, जिसे सूर्य भगवान को भोग लगाया जाता है। सड़क एवं घाटों की सफाई की जाती है। हमारी मान्यताओं के अनुसार छठी मैय्या विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर हैं। छठ पर्व ही दुनिया का मात्र एक पर्व है जिसमें डूबते सूर्य एवं उगते की पूजा की जाती है। छठ पर्व को षष्ठी पूजा एवं सूर्य षष्ठी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है।
देश-विदेश में मनता है ये पर्व
सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। छठ पूजा सूर्य और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित है। त्यौहार और व्रत के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना और प्रसाद, प्रार्थना और सूर्य देवता को अर्घ्य देना शामिल है। बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग जिस देश एवं राज्यों में जाकर बसे वहां भी अपनी संस्कृति को आज भी बचाये हुऐ हैं। छठ महापर्व नेपाल, फिजी, मॉरिशस, सूरीनाम, गुयाना एवं अन्य देशों में भी मनाया जाता है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप प्रमुख कन्हैया सिंह, सन्तोष सिंह, प्रचार-प्रसार सचिव ब्रजेश सिंह, सह सचिव राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, रवींद्र सिंह, मुक्तिनाथ पांडे, शशि सिंह, परमानंद सिंह, रामकुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह गौतम, अजय शर्मा, वेद नारायण सिंह कुशवाहा, जयंत सिंह, जय प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, रामबिलास सिंह, रवीद्र शर्मा ढोढनाथ आदि प्रेसवार्ता में उपस्थित रहे।
एक नजर में छठ पूजा 2025
- 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ होगी शुरुआत
- 26 अक्टूबर को खरना
- 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य
- 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को देंगे अर्घ्य
- 27 अक्टूबर की शाम को होगी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- 27 अक्टूबर की शाम को होगी खारून-गंगा मैया की महाआरती
- अंतर्राष्ट्रीय लोकगायिका स्वाती मिश्रा (मुंबई) देंगी छठ गीतों की प्रस्तुति
- छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
- लोकधारा के मशहूर कलाकार तिलक राजा साहू और केशरी साहू देंगे प्रस्तुति
- प्रयागराज के सोनाली एवं तरुण चोपड़ा टीम देगी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति