सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Chhattisgarh AAP blame on Bhupesh baghel government for dilapidated Road

सड़क पर राजनीति: आप ने कहा- छत्तीसगढ़ में कांक्रीट की 93 प्रतिशत सड़कें खराब, कब बनेगा टाटीबंध ओवरब्रिज?

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sat, 22 Jul 2023 06:02 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जर्जर सड़कों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला है। रोड को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज आप ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भूपेश सरकार जमकर बरसे।

विज्ञापन
Chhattisgarh AAP blame on Bhupesh baghel government for dilapidated Road
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जर्जर सड़कों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला है। रोड को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज आप ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भूपेश सरकार जमकर बरसे। आप के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार सीमेंट और कंक्रीट से बने प्रदेश की 93 प्रतिशत सड़कें अमानक हैं। प्रदेश की 7 हजार 401 सड़कों के नमूनों में 6 हजार 852 के सैंपल फेल होने का आंकड़ा सामने आया है। 

Trending Videos


आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि टाटीबंध ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कराकर परेशान जनता के हितों की रक्षा करें। आप ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अंदर काम पूरा  नहीं हुआ तो आप धरना प्रदर्शन करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले दिनों हाईकोर्ट ने प्रदेश के बदहाल सड़कों के संदर्भ में स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित पर सुनवाई शुरू की थी। इससे सड़कों का हाल समझ सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कुंभकर्णी सरकार सड़कों को लेकर उदासीन है। इसका अंदाजा कैग की हालिया रिपोर्ट लगाया जा सकता है।  

आप प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है। इस वजह से आए दिन सड़क हादसे की खबरें देखने को मिल रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अंदाजा लगाना मुश्किल है कि प्रदेश में गड्ढों में सड़कें बनाई गई है या सड़कों में गड्ढें हैं। देशभर में इतनी खराब हालत में किसी प्रदेश की सड़कें नहीं हैं। भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी दल हो या विपक्ष दोनों पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल प्रदेश को लूटने का काम किया है। आप ने इसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed