{"_id":"649daa3cff402a89b706e6a3","slug":"chhattisgarh-higher-education-minister-umesh-patel-visit-to-rajnandgaon-2023-06-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे राजनांदगांव, बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे राजनांदगांव, बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में लिया हिस्सा
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 29 Jun 2023 09:30 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल गुरुवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे। जहां राजनांदगांव के कांग्रेस भवन में कांग्रेस के द्वारा आयोजित बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक में शामिल हुए।

कांग्रेस का बूथ चलो अभियान कार्यक्रम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल राजनांदगांव जिले के प्रवास पर थे। जहां उन्होंने राजनांदगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इसके साथ ही सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की। जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस के बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि बूथ कमेटियां बनी हैं। बूथ कमेटियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत मैं आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक करते हुए राजनांदगांव पहुंचा हूं। बूथ कमेटी में किस प्रकार से काम करना है। इसको लेकर चर्चा की जाएगी।

Trending Videos
पीसीसी के दिशा निर्देश के तहत कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी और उनका फीडबैक लिया जाएगा। वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल में मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि बहुत अच्छी बात है। मैं महाराज साहब को बधाई देता हूं यह कांग्रेस पार्टी का निर्णय है और स्वागत योग्य है। वहीं केंद्र की शिक्षा नीति को लेकर पूछे गए सवाल में मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि उसमें कुछ पहलू अच्छे हैं और कुछ पहलू जो हमारे भौगोलिक की स्थिति को देखते हुए उसको लागू करने में दिक्कत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लगातार बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वहीं कांग्रेस भी बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव में आयोजित बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा और विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा की।