{"_id":"65cc7c67137ad6162f064883","slug":"chhattisgarh-second-train-of-ramlala-darshan-yojana-leaves-for-ayodhya-2024-02-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़:रामलला दर्शन योजना की दूसरी ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना;CM साय ने आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़:रामलला दर्शन योजना की दूसरी ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना;CM साय ने आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 14 Feb 2024 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराने छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 से आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराने छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 से आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रामलला दर्शन योजना के तहत दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन आज अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। इसमें एक हजार 300 रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद सुनील सोनी, विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा मौजूद थे।

Trending Videos
LIVE :*श्रीराम लला दर्शन योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं की अयोध्या रवानगी* https://t.co/wKFFL0PUp2
विज्ञापन— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 14, 2024विज्ञापन
इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रामलला दर्शन योजना के तहत दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन आज अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। इसमें एक हजार 300 रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद सुनील सोनी, विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा मौजूद थे।