सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CM Sai spreading the message of road safety, himself rode a scooter wearing a helmet, flagged off 12 new buses

CG: सीएम साय ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए खुद हेलमेट पहनकर चलाई स्कूटी, 12 नए बसों को दिखाया हरी झंडी

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sat, 24 Jan 2026 07:22 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए स्वयं हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई और लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर भवन का भूमिपूजन किया गया।

CM Sai spreading the message of road safety, himself rode a scooter wearing a helmet, flagged off 12 new buses
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए स्वयं हेलमेट पहनकर चलाई स्कूटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए स्वयं हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई और लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर भवन का भूमिपूजन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत प्रदेश के 12 नए मार्गों पर 12 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Trending Videos


इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता सबसे अहम है। यातायात नियमों का पालन करके ही लोगों की जान बचाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है, लेकिन लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने आम नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले राहगीरों, पुलिस मितान, चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए 4500 पुलिस मितान तैयार किए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन मितानों को हेलमेट और फर्स्ट एड किट भी दी गई है। परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में तुरंत मदद करने वाले राहगीरों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है और घायलों के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध है।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मितान साथियों को 25 हजार और 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी, यातायात सिपाही, वाहन चालक, स्काउट गाइड, यूनिसेफ प्रतिनिधि, एनएचएआई अधिकारी और एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और विज्ञान मॉडल की सराहना की।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed