{"_id":"6974c7c21711d23f110d766c","slug":"nabalik-se-dushkarm-ka-aaropi-girftar-rajnandgoan-news-c-1-1-noi1496-3877085-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजनांदगांव: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजनांदगांव: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
राजनांदगांव में चिखली चौकी पुलिस ने नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना चिखली चौकी क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने बालिका को घर दिखाने के बहाने अपने साथ ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।
.
विज्ञापन
विस्तार
राजनांदगांव में चिखली चौकी पुलिस ने नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना चिखली चौकी क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने बालिका को घर दिखाने के बहाने अपने साथ ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। प्रार्थिया की लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना की पूरी सत्यता सामने आ सके। यह घटना समाज के लिए चिंता का विषय है और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रलोभन देकर अंजाम दी घटना
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक बालिका को अपने जाल में फंसाया। उसने बालिका को घर दिखाने के बहाने अपने साथ ले जाकर उसकी अस्मिता से खिलवाड़ किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस की तत्परता सराहनीय है, जिससे आरोपी को सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों के प्रति सचेत रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
.