{"_id":"688a3b801c3ff2ee010bb53b","slug":"collector-takes-strict-action-in-sukma-and-notice-issued-to-23-cluster-coordinators-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: सुकमा में कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, 23 संकुल समन्वयकों को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: सुकमा में कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, 23 संकुल समन्वयकों को नोटिस जारी
अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 30 Jul 2025 09:04 PM IST
सार
सुकमा में शाला त्यागी बच्चों के पुनः प्रवेश में लापरवाही पर कलेक्टर ने 23 संकुल समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। तीन दिन में जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
विज्ञापन
सुकमा में कलेक्टर की सख्त कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुकमा ज़िले में शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। शाला त्यागी बच्चों के पुनः प्रवेश को लेकर गंभीर चूक पाए जाने पर 23 संकुल समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह कदम शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में उदासीनता के मद्देनज़र उठाया गया है।
Trending Videos
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शाला त्यागी बच्चों की पहचान, उनका ट्रैकिंग और स्कूलों में पुनः नामांकन की प्रक्रिया में अनदेखी सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोटिस में संबंधित समन्वयकों से तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि प्राप्त उत्तर असंतोषजनक पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अगली अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर हुई इस कार्रवाई को सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि शासन के निर्देशों की अवहेलना किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।