{"_id":"6682c646e084333a2803867a","slug":"deputy-cm-inspected-proposed-site-for-medical-college-in-kabirdham-2024-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेडिकल कॉलेज: डिप्टी CM ने प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण, अक्टूबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेडिकल कॉलेज: डिप्टी CM ने प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण, अक्टूबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 01 Jul 2024 08:37 PM IST
विज्ञापन
सार
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल, मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए तैयार की गई ड्राइंग-डिजाइनिंग, नक्शा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए राज्य स्तर पर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अक्टूबर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया निरीक्षण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कबीरधाम जिले के कवर्धा से लगे ग्राम घोठिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल, मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए तैयार की गई ड्राइंग-डिजाइनिंग, नक्शा का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए राज्य स्तर पर इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अक्टूबर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी की संभावना है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सभी प्रक्रिया को पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Trending Videos
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया कि ग्राम घोठिया में राज्य शासन द्वारा कबीरधाम के नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 40 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित की गई है। कबीरधाम में नए चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाने के लिए राज्य शासन द्वारा लागत राशि 306.23 करोड़ रुपये की मान से चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है। निरीक्षण दौरान राज्य शासन के सीजीएमएससी के एमडी पदमनी भोई साहू द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए तैयार की गई कॉलेज, प्रशासनिक भवन, छात्रावास समेत सभी नक्शा का अवलोकन कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल कवर्धा को अपग्रेड करेंगे
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए वर्तमान में जिला अस्पताल को अपग्रेड करना जरूरी है। क्योंकि वर्तमान व्यवस्था में कॉलेज की न्यूनतम अहर्ताएं पूरी नहीं की जा सकती। विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया था कि जिला अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों के साथ-साथ समीपस्थ आयुष विभाग के भवन जिसे पूर्व में जिला अस्पताल द्वारा कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किया जा चुका है। उसको भी अतिरिक्त 100 बेड अस्पताल में अपग्रेड किया जा सकता है, ताकि कॉलेज संचालन में न्यूनतम मानक की प्रतिपूर्ति हो सके।
गौरतलब है कि कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किए जाने को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ध्यान दिया था। 2023 में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद तब के मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने मेडिकल कॉलेज भूमि व स्थान तय करने जोर दिया था। राज्य के बजट में भी इसे शामिल करवाया था।