{"_id":"696e68fa7aaf7b93800ce953","slug":"mp-roop-kumari-reached-dhamtari-agniveer-recruitment-rally-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"धमतरी अग्निवीर भर्ती रैली: युवाओं का हौसला बढ़ाने पहुंचीं सांसद रूप कुमारी, भर्ती प्रक्रिया का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धमतरी अग्निवीर भर्ती रैली: युवाओं का हौसला बढ़ाने पहुंचीं सांसद रूप कुमारी, भर्ती प्रक्रिया का लिया जायजा
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार
धमतरी में आयोजित राज्यस्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का उत्साह बढ़ाने सांसद रूप कुमारी चौधरी पहुंचीं। उन्होंने भर्ती व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों से संवाद कर देश सेवा के प्रति उनके जज्बे की सराहना करते हुए निरंतर अभ्यास और अनुशासन पर जोर दिया।
अग्निवीर भर्ती रैली में पहुंचीं सांसद रूप कुमारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धमतरी जिले में 10 जनवरी से आयोजित राज्यस्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने पहुंचे युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूप कुमारी चौधरी भर्ती स्थल पहुंचीं। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से सीधे संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
Trending Videos
सांसद रूप कुमारी चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा के प्रति उनका उत्साह राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना की सराहना की, जो युवाओं को भारतीय सेना के माध्यम से राष्ट्र सेवा का गौरवशाली अवसर प्रदान करती है। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि चयन प्रक्रिया में सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं, और किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने युवाओं को अपनी कमियों को पहचानकर निरंतर अभ्यास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी, जिससे सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। उन्होंने भर्ती रैली में शामिल सभी अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने भी युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि लगभग एक दशक बाद जिले में राज्यस्तरीय सेना भर्ती रैली का आयोजन होना जिले के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं का चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं। इन शिविरों में सेवानिवृत्त सेना के जवान युवाओं को अग्निवीर, सेना और अन्य सैन्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। यह पहल युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।