{"_id":"696a474d42129bd2e70f2568","slug":"strict-action-taken-against-illegal-paddy-trade-65-bags-of-paddy-seized-dhamtari-news-c-1-1-noi1490-3849084-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"धमतरी धान खरीदी पर सख्ती: मंडी निरीक्षण में अवैध व्यापार का खुलासा, 65 कट्टा धान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धमतरी धान खरीदी पर सख्ती: मंडी निरीक्षण में अवैध व्यापार का खुलासा, 65 कट्टा धान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: धमतरी ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 08:53 PM IST
विज्ञापन
सार
धमतरी में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर अवैध धान व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंडी निरीक्षण के दौरान तिर्रा और अरौद डुबान से 65 कट्टा धान जब्त किया गया।
मंडी निरीक्षण में अवैध व्यापार का खुलासा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी, अनुशासित एवं पात्र किसानों तक सीमित रखने के लिए लगातार सघन निरीक्षण और कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 16 जनवरी 2026 को कृषि उपज मंडी समिति धमतरी के मंडी निरीक्षण दल ने अवैधानिक धान व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की।
निरीक्षण के दौरान ग्राम तिर्रा निवासी अब्दुल सुलेमान द्वारा मंडी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए खरीदे गए 38 कट्टा धान को जब्त किया गया। वहीं ग्राम अरौद डुबान निवासी नारायण सिंहा द्वारा हाट बाजार से अवैध रूप से खरीदे गए 27 कट्टा धान को भी जब्त किया गया। इस तरह कुल 65 कट्टा धान की जब्ती की कार्रवाई की गई है। संबंधित प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
लेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और केवल पात्र किसानों का ही धान खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिचौलियों, अवैध व्यापार और नियमों के उल्लंघन पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान ग्राम तिर्रा निवासी अब्दुल सुलेमान द्वारा मंडी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए खरीदे गए 38 कट्टा धान को जब्त किया गया। वहीं ग्राम अरौद डुबान निवासी नारायण सिंहा द्वारा हाट बाजार से अवैध रूप से खरीदे गए 27 कट्टा धान को भी जब्त किया गया। इस तरह कुल 65 कट्टा धान की जब्ती की कार्रवाई की गई है। संबंधित प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और केवल पात्र किसानों का ही धान खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिचौलियों, अवैध व्यापार और नियमों के उल्लंघन पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।