{"_id":"68f243c9666aac345f013119","slug":"daughterin-law-kills-grandmother-in-law-attacks-her-with-an-iron-hammer-in-durg-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: बहू ने दादी सास को उतारा मौत के घाट, लोहे के हथौड़े से किया हमला, आरोपी महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: बहू ने दादी सास को उतारा मौत के घाट, लोहे के हथौड़े से किया हमला, आरोपी महिला गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 17 Oct 2025 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में नंदिनी थाना क्षेत्र में एक बहू ने दादी सास पर लोहे के हथौड़े से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियां बहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहू से जब पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार की है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग में नंदिनी थाना क्षेत्र में एक बहू ने दादी सास पर लोहे के हथौड़े से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियां बहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहू से जब पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार की है।
Trending Videos
दरअसल 16 अक्टूबर को गोढ़ी गांव में दादी सास और बहु में वाद विवाद के बाद बहु ने दादी सास पर हथौड़ा मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। प्रार्थी ने नंदिनी थाना में शिकायत दर्ज कराया कि उसकी मां उर्मिला वर्मा और उसकी बहू रोशनी वर्मा घर पर थे। बाकी सदस्य काम पर गए हुए थे। इसी बीच पड़ोसी ने फोन से घटना की सूचना दी। घर आकर देखा तो बूढ़ी मां बेडरूम में लहुलुहान पड़ी थी। उसके सिर में गंभीर चोट था। खून निकला हुआ था उसकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सन्देही के आधार पर बहू रोशनी वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी बहू ने बताया कि उसकी दादी सास उसे खाना बनाने के नाम पर ताना मारती थी। उसके हाथ का खाना नहीं खाने को लेकर घटना वाले दिन दोनों के मध्य विवाद हुआ।दादी सास के साथ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आक्रोश में आकर बहू बेडरूम में रखे लोहे के हथौड़े से मृतिका उर्मिला वर्मा के सिर में वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी बहू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।