{"_id":"68ef2f3c221f73d1d007ac0b","slug":"grandmother-and-granddaughter-brutally-murdered-to-hide-love-affair-third-accused-arrested-after-19-months-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"डबल मर्डर का खुलासा: प्रेम प्रसंग के राज छिपाने दादी-पोती की बेरहमी से हत्या,19 महीने बाद तीसरा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डबल मर्डर का खुलासा: प्रेम प्रसंग के राज छिपाने दादी-पोती की बेरहमी से हत्या,19 महीने बाद तीसरा आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 15 Oct 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतका नाबालिग सविता साहू का प्रेम संबंध मुख्य आरोपी चुर्मेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद से था। इसी बीच चुर्मेन्द्र की सगाई तय हो गई थी। जब सविता को इस बात की जानकारी मिली तो उसने अपनी सहेलियों से आरोपी और उसके परिवार को बर्बाद करने की बात कही।
तीसरा आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में 6 मार्च 2024 को हुई दादी-पोती की डबल मर्डर वारदात का बड़ा खुलासा पुलिस ने कर दिया है। करीब 19 महीने बाद पुलिस ने मामले के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मुख्य आरोपी और एक अन्य आरोपी पकड़े जा चुके थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका नाबालिग सविता साहू का प्रेम संबंध मुख्य आरोपी चुर्मेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद से था। इसी बीच चुर्मेन्द्र की सगाई तय हो गई थी। जब सविता को इस बात की जानकारी मिली तो उसने अपनी सहेलियों से आरोपी और उसके परिवार को बर्बाद करने की बात कही। आरोपी को जब यह बात पता चली तो प्रेम प्रसंग का खुलासा होने और शादी टूटने के डर से उसने सविता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
घटना की रात आरोपी चुर्मेन्द्र निषाद अपने साथियों पंकज निषाद और मार्शल राजपूत (तीनों गिरफ्तार) के साथ सविता के घर पहुंचा। आरोपियों ने पहले सविता पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान मौके पर मौजूद उसकी बुजुर्ग दादी ने विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सबूत नष्ट कर फरार हो गए। वारदात का खुलासा करने पुलिस ने अहमदाबाद और रायपुर में आरोपियों का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया। कड़ाई से पूछताछ में चुर्मेन्द्र निषाद ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। जांच में यह भी सामने आया कि सविता गर्भवती थी और आरोपी शादी नहीं करना चाहता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग और अवांछित गर्भ से जुड़ा हुआ था, जिसके चलते आरोपी ने अपनी प्रेमिका और उसकी दादी की नृशंस हत्या की।
Trending Videos
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका नाबालिग सविता साहू का प्रेम संबंध मुख्य आरोपी चुर्मेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद से था। इसी बीच चुर्मेन्द्र की सगाई तय हो गई थी। जब सविता को इस बात की जानकारी मिली तो उसने अपनी सहेलियों से आरोपी और उसके परिवार को बर्बाद करने की बात कही। आरोपी को जब यह बात पता चली तो प्रेम प्रसंग का खुलासा होने और शादी टूटने के डर से उसने सविता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की रात आरोपी चुर्मेन्द्र निषाद अपने साथियों पंकज निषाद और मार्शल राजपूत (तीनों गिरफ्तार) के साथ सविता के घर पहुंचा। आरोपियों ने पहले सविता पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान मौके पर मौजूद उसकी बुजुर्ग दादी ने विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सबूत नष्ट कर फरार हो गए। वारदात का खुलासा करने पुलिस ने अहमदाबाद और रायपुर में आरोपियों का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया। कड़ाई से पूछताछ में चुर्मेन्द्र निषाद ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। जांच में यह भी सामने आया कि सविता गर्भवती थी और आरोपी शादी नहीं करना चाहता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग और अवांछित गर्भ से जुड़ा हुआ था, जिसके चलते आरोपी ने अपनी प्रेमिका और उसकी दादी की नृशंस हत्या की।