{"_id":"6896fb833d5c97ca4a050f6e","slug":"sensation-due-to-double-murder-in-durg-2025-08-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग में डबल मर्डर से सनसनी: एक आरोपी ने दो युवकों पर किए चाकू से वार ही वार, पूछताछ में हत्यारा खोलेगा राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग में डबल मर्डर से सनसनी: एक आरोपी ने दो युवकों पर किए चाकू से वार ही वार, पूछताछ में हत्यारा खोलेगा राज
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 09 Aug 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बीती रात डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने दो लोगों की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्ग में डबल मर्डर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेवई थाना क्षेत्र में देर रात रक्षाबंधन से एक दिन पहले एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है, जहां एक आरोपी ने चाकू से दो युवकों पर हमला कर मौत को घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Trending Videos
नेवई थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान भाठा में देर रात आरोपी ने धारदार चाकू से दो युवकों पर वार कर घायल कर फरार हो गया। इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों में चिंतामणि साहू उर्फ डब्बू और गौरव कोसरिया बताया जा रहा है। दोनों मृतकों से 2-3 दिन पहले आरोपी निखिल भारती के पिता से किसी बात को लेकर मामूली वाद-विवाद हुआ था। इस बात से आक्रोशित होकर आरोपी निखिल ने दोनों युवकों को खोजते हुए दशहरा मैदान के पास पहुंचा। जहां दोनों युवक बैठे हुए थे। जिससे पिता से वाद-विवाद करने की बात को लेकर दोनों पर धारदार चाकू से वार कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस आरोपी निखिल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।