{"_id":"69745213fbb100827708a057","slug":"effect-of-cold-has-started-decreasing-in-chhattisgarh-temperature-will-increase-in-next-two-days-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर कम होने लगा, अगले दो दिनों में बढ़ेगा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर कम होने लगा, अगले दो दिनों में बढ़ेगा तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ में सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ठंड से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है और अगले 48 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ठंड से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है और अगले 48 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
बीते 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहा। इस दौरान कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। सबसे अधिक तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा में बने मौसमी सिस्टम के कारण हवाओं के रुख में बदलाव आ रहा है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो सकता है। हालांकि, कुछ इलाकों में रात के समय हल्की ठंड बनी रह सकती है।
.
राजधानी रायपुर में शनिवार को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। दिन में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Trending Videos
बीते 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहा। इस दौरान कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। सबसे अधिक तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा में बने मौसमी सिस्टम के कारण हवाओं के रुख में बदलाव आ रहा है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो सकता है। हालांकि, कुछ इलाकों में रात के समय हल्की ठंड बनी रह सकती है।
.
राजधानी रायपुर में शनिवार को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। दिन में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।