सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Excise team which went to catch illegal liquor was surrounded and beaten by villagers in Raigarh

Raigarh: अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा, थाने में एफआईआर दर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: अमन कोशले Updated Fri, 12 Sep 2025 06:17 PM IST
विज्ञापन
सार

रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम को गांव वालों ने घेरकर जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, आबकारी टीम को सूचना मिली थी कि गांव में महुआ शराब बनाया और बेचा जाता है। इसे लेकर वे पेट्रोलिंग वाहन से पहुंचे हुए थे।

Excise team which went to catch illegal liquor was surrounded and beaten by villagers in Raigarh
पुलिस थाना पुसौर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम को गांव वालों ने घेरकर जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, आबकारी टीम को सूचना मिली थी कि गांव में महुआ शराब बनाया और बेचा जाता है। इसे लेकर वे पेट्रोलिंग वाहन से पहुंचे हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने घेराबंदी कर आबकारी टीम को गाली-गलौज की और जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
loader
Trending Videos

 
मिली जानकारी के अनुसार, पुसौर थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए याजेन्द्र कुमार मेहर ने बताया कि वह आबकारी उप निरीक्षक वृत्त रायगढ़ दक्षिण के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि बरपाली गांव में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने और बिक्री करने की सूचना पर कल सुबह अपनी टीम लालसिंह कंवर, दिवाकर चैहान, गजपति मांझी, अनिल सिदार के साथ पेट्रोलिंग वाहन में बरपाली पहुंचे। जहां वोटलाल सिदार एवं छोटेलाल सिदार को घर के सामने बुलाकर तलाशी लेने कहने पर उनके द्वारा मना किया गया। इस दौरान उन्होंने हमारे खिलाफ शिकायत किसने किया कहकर आबकारी टीम पर भी भड़क गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग भी उनका सहयोग करते हुए हो-हल्ला करते हुए आबकारी मुख्य आरक्षक लालसिंह कवंर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हाथ से मारपीट करने लगे। याजेन्द्र कुमार मेहर ने बताया कि काफी समझाने के बावजूद वे लोग अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए समस्त स्टाफ को घेर कर रखे थे और कहीं भी आने-जाने नहीं दे रहे थे। 

इस मामले की जानकारी जब गांव के सरपंच को हुई तो वे मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देने के बाद ही मामला कुछ हद तक शांत हुआ। जिसके बाद वे लोग पुसौर थाने में फोन करके उन्हें घटना से अवगत कराकर अपना बीच बचाव करके उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाये हैं।  बहरहाल आबकारी उप निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस इस मामले में धारा 121(1) 127, 132, 221, 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed