{"_id":"6477447a8bfb399cfb043f57","slug":"four-including-husband-and-wife-died-due-to-auto-falling-in-50-feet-deep-ditch-in-jashpur-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"50 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, 4 की मौत: मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल, दो घायल; शादी समारोह से लौट रहे थे सभी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
50 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, 4 की मौत: मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल, दो घायल; शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जशपुर
Published by: मोहनीश श्रीवास्तव
Updated Wed, 31 May 2023 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार
गंभीर रूप से घायल निर्मल तिग्गा और दिलेश्वर राम को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने पति-पत्नी सहित अन्य लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

50 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर में बुधवार को एक ऑटो 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसके चलते पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि बच्चे सहित दो लोगों गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में ऑटो होने के कारण चालक नियंत्रित नहीं कर सका। ऑटो सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा सन्ना थाना क्षेत्र में हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, करदना निवासी बुधनाथ राम (38) पुत्र बैजू राम अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोनक्यारी गांव गया था। वहां से सभी लोग बुधवार शाम को लौट रहे थे। अभी वे घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास पहुंचे थे कि ऑटो अनियंत्रित हो गया और 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। मौके से गुजर रहे लोग हादसे को देखकर सहम गए। सूचना मिलने पर सोनक्यारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि हादसे में बुधनाथ और उसकी पत्नी फूलमति (35) की मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने ऑटो में सवार बाकी घायलों बृहस्पति बाई (45) पत्नी जगमोहन, उसके सात साल के बेटे दिलेशवर, सेवंती बाई (42) और निर्मल तिग्गा (47) को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान बृहस्पति बाई और सेवंती ने भी दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल निर्मल तिग्गा और दिलेश्वर राम को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने पति-पत्नी सहित अन्य लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।