सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Four major road accidents in three days, four dead, Diwali celebrations turn into mourning in Jagdalpur

जगदलपुर: तीन दिन में चार बड़े सड़क हादसे, चार की मौत, दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: अमन कोशले Updated Wed, 22 Oct 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार

जगदलपुर में त्योहारों की रौनक के बीच बस्तर संभाग से दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं। बीते तीन दिनों में चार अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

Four major road accidents in three days, four dead, Diwali celebrations turn into mourning in Jagdalpur
जगदलपुर में तीन दिन में चार बड़े सड़क हादसे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

जगदलपुर में त्योहारों की रौनक के बीच बस्तर संभाग से दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं। बीते तीन दिनों में चार अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। सभी हादसे तेज रफ्तार दोपहिया वाहनों के टकराने से हुए, और चौंकाने वाली बात यह कि किसी भी मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था।

पहला हादसा
पहला हादसा नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम मालगांव में हुआ। यहां निवासी भगत राम कश्यप (30 वर्ष), जो एनएमडीसी में कार्यरत थे, अपनी मायके गई पत्नी को लाने जा रहे थे। कोटपाड़ के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भगत राम को मेकाज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरा हादसा
दूसरा मामला कोंडागांव जिले के शामपुर का है। यहां के निवासी मनीष पोयम (35 वर्ष) अपने पिता भूतनाथ के घर से लौट रहे थे, तभी घर से कुछ दूरी पर एक अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मनीष को भी मेकाज रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

तीसरा हादसा
तीसरा हादसा करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम नरावंड में हुआ। प्रह्लाद ठाकुर (42 वर्ष) तहसील कार्यालय से लौट रहे थे, तभी मंदिर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। बकावंड पीएचसी से मेकाज लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चौथा हादसा
चौथा हादसा परपा थाना क्षेत्र के अशोका लीलैंड के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार बाइक सवार ने पूर्व पार्षद और मेकाज में वार्ड आया के पद पर कार्यरत राखी साव को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राखी साव की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन दिनों में हुए इन चार हादसों ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। दीपावली जैसे हर्षोल्लास के पर्व में इन घरों में दीयों की जगह अब मातम का साया छा गया है। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट अनिवार्यता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed