{"_id":"693a586459ce03078b0179bf","slug":"a-young-man-has-been-arrested-on-charges-of-illegally-smuggling-rice-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM News: एमपी से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश, पकड़ा गया तस्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM News: एमपी से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश, पकड़ा गया तस्कर
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मध्य प्रदेश से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे धान तस्कर को पेंड्रा प्रशासन की उड़नदस्ता टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुरुवार की सुबह बचरवार से बगड़ी जाने वाले रास्ते मे गश्त के दौरान टीम को एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखा, जिस पर कार्रवाई करते हुए वाहन को रुकवाया गया, पर पिकअप चालक वाहन को रोकने के बजाए और भगाने लगा। जिसके बाद पिकअप वाहन को बचरवार गांव के पास रुकवाकर जांच की गई। जांच में वाहन से 40 क्विंटल धान बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1,24,000 रुपये बताई गई है।
Trending Videos
पूछताछ में आरोपी की पहचान रवि गुप्ता, निवासी धोबहर के रूप में हुई। उसने अधिकारियों को बताया कि वह धान को मध्यप्रदेश के करंजिया से लेकर छत्तीसगढ़ के धोबहर इलाके में बेचने के इरादे से ला रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोपी के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज न मिलने पर तुरंत वाहन और धान दोनों को जब्त कर पुलिस लाइन अमरपुर में सपुर्द किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उड़नदस्ता की इस कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार पेंड्रा अविनाश कुजूर ने किया। उनके साथ फूड इंस्पेक्टर जितेंद्र वासुदेव, पटवारी विनोद जगत, तथा उड़नदस्ता दल के अन्य सदस्य मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य खरीदी के दौरान बाहर से अवैध धान की आमद रोकने नियमित रूप से निगरानी बढ़ाई गई है, जिसके तहत यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
प्रशासन ने धान तस्करी को गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में अवैध धान परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।