{"_id":"693a92827616cbeeef06afbb","slug":"minister-rajesh-aggarwal-held-review-meeting-in-gaurela-pendra-marwahi-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM News: जीपीएम में मंत्री राजेश अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, पुलिस चौकियों का किया शुभारंभ; किसानों से संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM News: जीपीएम में मंत्री राजेश अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, पुलिस चौकियों का किया शुभारंभ; किसानों से संवाद
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 11 Dec 2025 03:14 PM IST
सार
मंत्री राजेश अग्रवाल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में समीक्षा बैठक की। इस दौरान संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही दो पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया और धान खरीदी केंद्र में किसानों से व्यवस्था और समस्याओं पर सीधे चर्चा कर हालात का जायजा लिया।
विज्ञापन
गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरे पर प्रभारी मंत्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने जीपीएम जिले के एक दिवसीय दौरे में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। सर्वप्रथम वे कलेक्टर परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मंत्री ने विभागवार प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसी दिशा में सभी विभाग प्रभावी रूप से कार्य करें।
Trending Videos
अपने दौरे के दौरान मंत्री अग्रवाल ने जिले में दो नई पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नई चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी और पुलिस की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों तक और तेजी से होगी। इसके बाद मंत्री पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उन्होंने खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की। किसानों से सीधे चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा कि कहीं किसी तरह की समस्या या समिति द्वारा अनावश्यक वसूली तो नहीं की जा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों ने खरीदी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। टोकन की समस्या पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देते हुए पहले टोकन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि शासन स्तर से खरीदी लिमिट बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे अगले एक-दो दिनों में खरीदी और तेज हो जाएगी।
समीक्षा के बाद मंत्री ने सड़क और निर्माण कार्यों को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाईपास सड़क सहित सभी लंबित प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं, ताकि आगामी बजट में अधिक से अधिक सड़कें और निर्माण कार्य शामिल किए जा सकें। कटघोरा-पसान-पेंड्रा मार्ग का टेंडर हो चुका है और जल्द निर्माण शुरू होगा। तीन-चार अन्य सड़कों के टेंडर भी जारी हो चुके हैं, जबकि कुछ नए प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं।
मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में सड़क और आधारभूत संरचना के कार्यों में तेजी आएगी, जिसका लाभ स्थानीय नागरिकों को सीधे मिलेगा। वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह विष्णु देव साय की सरकार है जो सभी किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से बिचौलियों का धान नहीं लिया जाएगा। बल्कि जो सही में किसान है उन्हीं का धान खरीदा जायेगा।।