{"_id":"693ac339ed98bc58b8006c93","slug":"six-year-old-girl-burnt-while-cooking-bonfire-in-gaurela-pendra-marwahi-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gaurela Pendra Marwahi News: आग से झुलसी छह वर्षीय बच्ची, अस्पताल में उपचार जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gaurela Pendra Marwahi News: आग से झुलसी छह वर्षीय बच्ची, अस्पताल में उपचार जारी
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 11 Dec 2025 06:42 PM IST
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में अलाव के पास आग सेकते समय छह वर्षीय दिव्यांशी ओट्टी के कपड़ों में आग लग गई। बच्ची लगभग 30 प्रतिशत झुलसी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
अस्पताल में परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव से सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेरवा टोला निमधा की रहने वाली छह वर्षीय दिव्यांशी ओट्टी आग सेकते समय अचानक कपड़ों में लगी चिंगारी की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार दिव्यांशी ओट्टी, पिता अरविंद सिंह ओट्टी, सुबह मोहल्ले में जल रहे अलाव के पास अन्य बच्चों के साथ आग सेक रही थी। इसी दौरान अचानक उसके कपड़ों में आग भड़क उठी। बच्ची की चीखें सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक बच्ची बुरी तरह झुलस चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह करीब 30 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसके छाती, पैर और कमर के हिस्सों में जलन अधिक है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने ठंड के मौसम में अलाव के पास बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।