{"_id":"692d30def891c980ae01aa74","slug":"ind-vs-sa-odi-both-teams-will-arrive-in-raipur-today-ahead-of-second-odi-players-will-hit-the-nets-tomorrow-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA ODI: दूसरे वनडे से पहले दोनों टीमें आज पहुंचेंगी रायपुर, कल नेट पर उतरेंगे खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IND vs SA ODI: दूसरे वनडे से पहले दोनों टीमें आज पहुंचेंगी रायपुर, कल नेट पर उतरेंगे खिलाड़ी
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:38 AM IST
सार
रांची में पहला वनडे जीतकर बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम सोमवार शाम रायपुर पहुंचने वाली है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भी चार्टर्ड फ्लाइट से राजधानी आएगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रांची में पहला वनडे जीतकर बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम सोमवार शाम रायपुर पहुंचने वाली है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भी चार्टर्ड फ्लाइट से राजधानी आएगी। दो दिसंबर को दोनों टीमें नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। दक्षिण अफ्रीका दोपहर डेढ़ बजे और भारतीय टीम शाम साढ़े पांच बजे।
बीसीसीआई की क्यूरेटर टीम ने स्टेडियम पर काम संभाल लिया है। उनके अनुसार रायपुर की आउटफील्ड रांची की तुलना में कहीं तेज है नियमित फर्टिलाइज़र, पानी और खुली धूप ने इसे बेहतरीन बना दिया है।
पिच फिलहाल बल्लेबाजों की मदद करने वाली मानी जा रही है। हालांकि, रात के समय ओस एक बड़ी चुनौती बन सकती है। दूसरी पारी में गेंदबाजों का कंट्रोल कमज़ोर पड़ने की आशंका है। इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। स्थानीय और बीसीसीआई क्यूरेटर लगातार रोलिंग कर रहे हैं और रात में पिच को ओस से बचाने के लिए कवर किया जा रहा है। ऑनलाइन टिकट लेने वालों को इंडोर स्टेडियम (बूढ़ातालाब) से दो दिसंबर की शाम तक फिजिकल टिकट मिल सकेंगे।
दर्शकों के लिए भी इस मैच में एक नया अनुभव जुड़ने जा रहा है। बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टिंग टीम ने स्टेडियम के ऊपर स्पाइडर कैम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह रायपुर में पहली बार होगा। इसके साथ लगभग 40 अतिरिक्त 4K कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि प्रसारण की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।
Trending Videos
बीसीसीआई की क्यूरेटर टीम ने स्टेडियम पर काम संभाल लिया है। उनके अनुसार रायपुर की आउटफील्ड रांची की तुलना में कहीं तेज है नियमित फर्टिलाइज़र, पानी और खुली धूप ने इसे बेहतरीन बना दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिच फिलहाल बल्लेबाजों की मदद करने वाली मानी जा रही है। हालांकि, रात के समय ओस एक बड़ी चुनौती बन सकती है। दूसरी पारी में गेंदबाजों का कंट्रोल कमज़ोर पड़ने की आशंका है। इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। स्थानीय और बीसीसीआई क्यूरेटर लगातार रोलिंग कर रहे हैं और रात में पिच को ओस से बचाने के लिए कवर किया जा रहा है। ऑनलाइन टिकट लेने वालों को इंडोर स्टेडियम (बूढ़ातालाब) से दो दिसंबर की शाम तक फिजिकल टिकट मिल सकेंगे।
दर्शकों के लिए भी इस मैच में एक नया अनुभव जुड़ने जा रहा है। बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टिंग टीम ने स्टेडियम के ऊपर स्पाइडर कैम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह रायपुर में पहली बार होगा। इसके साथ लगभग 40 अतिरिक्त 4K कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि प्रसारण की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।