{"_id":"696c952873f38cbe8c0d44b7","slug":"car-and-a-motorcycle-collided-violently-leaving-three-young-men-injured-in-jagdalpur-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में तीन युवक घायल, हिरासत में कार चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में तीन युवक घायल, हिरासत में कार चालक
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 18 Jan 2026 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर बस्तर संभाग के जगदलपुर में बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम टकरागुड़ा में रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए।
हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर बस्तर संभाग के जगदलपुर में बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम टकरागुड़ा में रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया। वहीं, कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
Trending Videos
दुर्घटना का विवरण और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब कार चित्रकोट की ओर से आ रही थी, जबकि बाइक पर सवार तीन युवक जगदलपुर की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वे टकरागुड़ा के पास पहुंचे, बाइक सवार युवकों ने सामने चल रही एक अन्य बाइक से संतुलन खो दिया और सीधे सामने से आ रही कार से जा टकराए। कार में केवल एक ही व्यक्ति सवार था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के अगले हिस्से को भी भारी नुकसान पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों का उपचार और पुलिस कार्रवाई
दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही कार चालक को भी हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।