{"_id":"68f7307f16c7c156d6069a64","slug":"chingavaram-blast-victim-commits-suicide-by-consuming-poison-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: चिंगावरम ब्लास्ट के पीड़ित ने जहर खाकर की आत्महत्या, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: चिंगावरम ब्लास्ट के पीड़ित ने जहर खाकर की आत्महत्या, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 21 Oct 2025 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
सुकमा के चिंगावरम में 2010 के नक्सली हमले में घायल महादेव दुधी ने अज्ञात कारणों से जहर खाकर आत्महत्या की, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पीड़ित ने जहर खाकर की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुकमा जिले के चिंगावरम में साल 2010 में हुए विस्फोट के बाद शहीद और घायलों के परिवार वालों को सरकार ने सरकारी नौकरी दी थी। इस घटना में घायल एक ग्रामीण को डीईओ कार्यालय में नौकरी दी गई थी। जिसने बीती 13 तारीख को जहर खा लिया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 28 वर्षीय महादेव दूधी ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल आई मृतक महादेव दूधी की पत्नी देवे दूधी ने बताया कि सुकमा के राजामुंडा में वे लोग रहते थे। डीईओ दफ्तर में महादेव प्यून की जॉब करता था। 13 अक्टूबर को उसने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके बाद से उसकी हालत लगातार बिगड़ती देख उसे सुकमा अस्पताल से मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई। मृतक की पांच साल की छोटी बच्ची हंशिका भी है। बता दें कि 17 मई 2010 को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सरहद पर चिंगावरम में नक्सलियों ने यात्री बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। इस घटना में बस सवार 16 जवान और 15 आम लोग मारे गए थे। हादसे के पीड़ितों में महादेव भी थे। जिसके बाद उसे सरकारी नौकरी मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।