सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   Congress leader Sachin Pilot said names of voters are missing from SIR

Jagdalpur: कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले- SIR से मतदाताओं के नाम गायब, कांग्रेस चलाएगी राष्ट्रव्यापी अभियान

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 27 Nov 2025 08:17 PM IST
सार

सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब निर्वाचन आयोग से सवाल पूछे जाते हैं, तो इसका जवाब भाजपा के प्रवक्ता देते हैं, जो आयोग की निष्पक्षता पर संदेह पैदा करता है।

विज्ञापन
Congress leader Sachin Pilot said names of voters are missing from SIR
प्रेसवार्ता करते कांग्रेस नेता सचिन पायलट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये जब एक विधायक का नाम सूची से गायब कर सकते हैं तो आदिवासियों के नाम को भी गायब कर सकते हैं, इस मुद्दे को लेकर अब राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बस्तर दौरे पर पहुंचे सचिन पायलट ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व विधायक गुलाब सिंह कमरो जैसे प्रमुख नेताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग को लेकर सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि भरतपुर विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब सिंह कमरो का नाम मतदाता सूची से गायब पाया गया। जब अधिकारी उनके गांव पहुंचे, तो आवेदन देने के बावजूद अगले दिन बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने बताया कि उनका नाम सूची में है ही नहीं। जांच करने पर पता चला कि उनका नाम गलत तरीके से किसी अन्य गांव में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Trending Videos


सचिन पायलट ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि जब एक विधायक के साथ ऐसा हो सकता है, तो गरीब, आदिवासी और आम नागरिकों के साथ किस स्तर की धांधली हो रही होगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। उन्होंने दावा किया कि देश भर में लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं और वोटों की चोरी की गई है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रमाण के साथ इस मुद्दे को उठाने का भी जिक्र किया, लेकिन कहा कि निर्वाचन आयोग ने आज तक इस मामले की जांच नहीं कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब निर्वाचन आयोग से सवाल पूछे जाते हैं, तो इसका जवाब भाजपा के प्रवक्ता देते हैं, जो आयोग की निष्पक्षता पर संदेह पैदा करता है। उन्होंने 45 दिन बाद वोटिंग के वीडियो को खुद नष्ट करने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस का कहना है कि 18 वर्ष के हर भारतीय नागरिक को वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए और किसी भी घुसपैठिये को वोट नहीं डालने दिया जाना चाहिए।

सचिन पायलट ने यह भी बताया कि अनेक राज्यों में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं, जो उन पर हो रहे मानसिक शोषण और भारी दबाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में विश्वास कम होने के कारण ही कांग्रेस ने यह जागरूकता अभियान चलाया है, ताकि लोगों को मतदाता सूची की गड़बड़ियों के प्रति सचेत किया जा सके।

नक्सलवाद पर कांग्रेस का स्पष्ट किया रुख
नक्सली हिड़मा के मारे जाने और नक्सलवाद पर कांग्रेस के समर्थन के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा नक्सलवाद, आतंकवाद और अलगाववाद से टक्कर ली है और जीत हासिल की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है और कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed