सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   Husband kills wife after a fight dumps body in bushes seeks uncle help police arrest him in Jagdalpur

जगदलपुर: पत्नी से लड़ाई के बाद पति ने कर दी हत्या, शव झाड़ियों में फेंका, चाचा की ली मदद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 10 Nov 2025 04:54 PM IST
सार

दंतेवाड़ा जिले के भांसी में विगत माह एक महिला का अर्धनग्न शव पाया गया था, जहाँ ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि महिला के साथ अनाचार करने के बाद जंगल मे फेक दिया।

विज्ञापन
Husband kills wife after a fight dumps body in bushes seeks uncle help police arrest him in Jagdalpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दंतेवाड़ा जिले के भांसी में विगत माह एक महिला का अर्धनग्न शव पाया गया था, जहाँ ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि महिला के साथ अनाचार करने के बाद जंगल मे फेक दिया गया होगा, लेकिन 1 माह की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला के पति व उसके चाचा को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। बता दे कि 2 अक्टूबर को ग्राम कुंदेली में सड़क किनारे जंगल में एक महिला का शव अर्धनग्न मिलने की सूचना मिली थी, सूचना मिलने पर थाना भांसी पुलिस द्वारा तत्काल ग्राम कुंदेली घटनास्थल पहुँचकर ओटेर खेत के पास सड़क किनारे मृतिका रीना रयामी का शव झाड़ियों के बीच निर्वस्त्र मृत हालत से बरामद किया गया था, इस मामले को लेकर मृतिका के पति राजेश रयामी के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच किया गया। प्रथम दृष्टया शव को देखने से लग रहा था कि महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।

Trending Videos


थाना प्रभारी भांसी प्रहलाद कुमार साहू व स्टॉफ एवं सायबर सेल टीम दंतेवाड़ा द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिये विगत एक माह से प्रत्येक एंगल पर जाँच करते मृतिका रीना रयामी से जुड़े हुये ग्राम कुंदेली, भांसी मासापारा, बड़े कमेली, धुरली, गमावाड़ा के एक-एक ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि  घटना दिन को मृतिका रीना रयामी शाम के समय तक अपने घर ग्राम कुंदेली रयामी पारा पहुँच गई थी, मृतिका रीना रयामी के पति राजेश रयामी से जब मामले को लेकर कड़ी पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि 1 अक्टूबर की 8 बजे घर में पत्नी रीना रयामी से किसी बात को लेकर लड़ाई होने पर गुस्से में आकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


साक्ष्य छिपाने के लिए अपने चाचा रमेश रयामी के साथ मिलकर रीना रयामी के शव व उसके सामान (थैला, मोबाईल) को अपने मोटरसायकल में गाँव से बाहर ओटेर खेत के पास ले जाकर फेंक दिए और रीना को भांसी मासापारा मन्दिर से आते समय कोई उसके साथ रेप कर उसे मार दिया गया होगा ऐसा दिखाने के लिये रीना को निर्वस्त्र कर उसके कपड़ों, थैला एवं मोबाईल को फ्लाईट मोड में कर सभी सामान को झाड़ियों के बीच फेंक देने की बात बताई, पुलिस ने  घटना स्थल एवं शव को ले जाने में किये गए रास्ते से मृतिका के सामाग्री को तथा घटना में राजेश रयामी के द्वारा उपयोग किये गए मोटरसाइकिल व आरोपी द्वारा पहने हुये कपड़ों को जप्त कर लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed