{"_id":"68c3e97240a1b401ea07285e","slug":"secret-soldier-escapes-in-collision-between-car-and-bolero-two-friends-die-a-painful-death-in-jagdalpur-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: कार और बोलेरो की भिड़ंत में बच निकला गोपनीय सैनिक, दो दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: कार और बोलेरो की भिड़ंत में बच निकला गोपनीय सैनिक, दो दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 12 Sep 2025 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास हुए सड़क हादसे में 2 युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन जिन युवकों की मौत हुई उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास हुए सड़क हादसे में 2 युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन जिन युवकों की मौत हुई उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था, मरने वाले में एक कार मालिक भी शामिल था, जिसकी सूचना मिलने के बाद परिजन कोड़ेंनार आ पहुँचे।

Trending Videos
बता दे कि वेन्यू कार मालिक मानिकदाई 32 वर्ष निवासी गीदम हारमपारा अपने साथ सुनील मानिकपुरी उर्फ संतोष 23 साल निवासी गीदम हारमपारा व अनिकेत कश्यप 25 वर्ष निवासी गीदम जो दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में गोपनीय सैनिक के पद पर पदस्थ था, सभी देर रात को खाना खाने के लिए गीदम से तिरथुम ढाबा खाना खाने के लिए जा रहे थे, वही बड़े बोदेनार निवासी बुधराम पोड़ियामी 22 वर्ष जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रहा था, किलेपाल के पास दोनों वाहन चालकों की रफ्तार तेज होने के कारण आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना में वेन्यू कार मालिक मानिकदाई 32 वर्ष व सुनील मानिकपुरी उर्फ संतोष 23 साल दोनों की जलने से मौत हो गई, जबकि अनिकेत कश्यप 25 वर्ष किसी तरह से अपने आप को बचाते हुए गाड़ी से बाहर आ गया,वही बोलेरो चालक भी बच निकला, दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया, वही घायलों का इलाज मेकाज में जारी है, वही घटना के बाद से मृतकों के परिजन मेकाज आ पहुँचे, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।