{"_id":"68943fe727855021f90dc400","slug":"three-miscreants-attacked-youth-and-minor-boy-near-petrol-pump-in-janjgir-champa-2025-08-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में चाकूबजी: चखना और गिलास लेने गए भतीजे पर चाकू से हमला, चाचा भी घायल; बिलासपुर सिम्स रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में चाकूबजी: चखना और गिलास लेने गए भतीजे पर चाकू से हमला, चाचा भी घायल; बिलासपुर सिम्स रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 07 Aug 2025 11:37 AM IST
सार
जांजगीर चांपा में चाचा और भतीजे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आरोपियों ने लुटे मोबाइल के साथ घटनास्थल से फरार हो गए।
विज्ञापन
जांजगीर चांपा में हुई चाकूबजी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के सिंघानिया पेट्रलो पंप के पास चाकू से हमला का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने एक युवक और नाबालिक बालक पर चैन और चाकू से हमला किया। दोनों को घायल अवस्था में सीएचसी अस्पताल अकलतरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
Trending Videos
घायल युवक तिलेश्वर भैना उम्र 25 वर्ष ने बताया कि वह अपने भतीजे मोनू उम्र लगभग 16 वर्ष को दुकान से शराब पीने के लिए चखना और गिलास लेने के लिए भेजा था। इस दौरान देखा कि तीन बदमाश उससे मारपीट कर रहे थे। तब उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचा तो मारपीट करते हुए हाथ में रखे चाकू और चैन से पहले भतीजे मोनू पर चाकू से हमला किया। फिर मेरे ऊपर भी चाकू से हमला किया। दोनों के पेट में चाकू लगा। जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 टीम को दी। जहां दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया। अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि घटना बुधवार की शाम सात से साढ़े सात बजे की है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।