{"_id":"6780f825329110583f0eeb97","slug":"kabirdham-district-alert-after-hmpv-cases-found-in-india-2025-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"HMPV: देश में आठ केस मिलने के बाद कबीरधाम में अलर्ट, बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा खतरा; सावधानियां जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HMPV: देश में आठ केस मिलने के बाद कबीरधाम में अलर्ट, बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा खतरा; सावधानियां जरूरी
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 10 Jan 2025 04:06 PM IST
सार
भारत में एचएमपीवी के मामले मिलने के बाद कबीरधाम जिला अलर्ट पर है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
जिला चिकित्सालय कबीरधाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के भारत में आठ मामलों की पुष्टि होने के बाद कबीरधाम जिला अलर्ट पर है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिले के चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं बताते हुए कोविड के दौरान अपनाई गई सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोना आवश्यक बताया गया है।
Trending Videos
सीएमएचओ डॉ. बीएल राज ने बताया कि एचएमपीवी बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा असर डालता है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, कमजोर इम्यूनिटी वाले और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. राज ने बताया कि वायरस मुख्य रूप से खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स या संक्रमित सतहों को छूने के बाद नाक, मुंह या आंखों को छूने से फैलता है। इसके लक्षण कोरोना वायरस जैसे हैं, जिसमें सांस लेने में कठिनाई, बुखार और खांसी शामिल हैं। संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार कराने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने और पैरासीटामॉल व एंटीबायोटिक जैसी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है।