{"_id":"69384eca7a0c8595db085c7a","slug":"deputy-cm-performed-bhoomi-pujan-of-development-work-worth-rs-2-97-crore-in-kabirdham-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham News: कबीरधाम में 2.97 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham News: कबीरधाम में 2.97 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:01 PM IST
सार
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कबीरधाम में सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क से ग्रामीणों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार में लाभ मिलेगा। उन्होंने स्कूल, सीसी रोड और सांस्कृतिक मंच सहित कई विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं।
विज्ञापन
कबीरधाम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम में स्थानीय कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम कोको में 2.97 करोड़ रुपये की लागत से 4.30 किमी लंबे मोहगांव छांटा कोको सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
साथ ही बताया कि यह सड़क केवल यातायात सुविधा का माध्यम नहीं, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन का आधार बनेगी। वर्षों से सड़क संपर्क के अभाव में रहे ग्रामीणों के लिए यह निर्माण नई उम्मीद, नया अवसर और नया भविष्य लेकर आएगा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए विजय शर्मा से आग्रह किया था, जिसे उन्होंने प्राथमिकता देते हुए मंजूरी दी।
कार्यक्रम में विजय शर्मा ने क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण के साथ स्कूल परिसर के समतलीकरण के लिए 3.50 लाख रुपये, सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपये, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने मंच निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये समेत अन्य कार्यों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा आवश्यक है और यह परियोजना स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगी। सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस सड़क के बनने से मोहगांव छांटा कोको गांव के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। आवागमन में सुविधा होगी और बेहतर सड़क के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में बेहतर सड़क और सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Trending Videos
साथ ही बताया कि यह सड़क केवल यातायात सुविधा का माध्यम नहीं, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन का आधार बनेगी। वर्षों से सड़क संपर्क के अभाव में रहे ग्रामीणों के लिए यह निर्माण नई उम्मीद, नया अवसर और नया भविष्य लेकर आएगा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए विजय शर्मा से आग्रह किया था, जिसे उन्होंने प्राथमिकता देते हुए मंजूरी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में विजय शर्मा ने क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण के साथ स्कूल परिसर के समतलीकरण के लिए 3.50 लाख रुपये, सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपये, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने मंच निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये समेत अन्य कार्यों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा आवश्यक है और यह परियोजना स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगी। सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस सड़क के बनने से मोहगांव छांटा कोको गांव के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। आवागमन में सुविधा होगी और बेहतर सड़क के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में बेहतर सड़क और सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है।